मिशन विजय न्यूज अंबेडकर नगर समूह की महिलाएं दृढता से आगे बढ़े घनश्याम मीणा मुख्य विकास अधिकारी

जनपद अंबेडकर नगर में मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन गरीब परिवारों की आजीविका के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है जिसके अंतर्गत आज मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा तथा बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय प्रबंधक ए.के.पांडेय के द्वारा 72 स्वयं सहायता समूहों को 4 करोड़ 32 लाख के बैंक क्रेडिट लिंकेज (CCL) का अधिकार पत्र चेक के माध्यम से सौंपा गया ।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM) को निर्देशित किया गया कि जनपद में कुल 2500 गठित स्वयं सहायता समूहों का बचत खुलवा दिया जाए जिससे सभी समूहों को रिवाल्विंग फंड दिया जा सके बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा अन्य बैंक शाखाओं से समन्वय करे बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक ने आश्वासन दिया कि सरकारी योजनाओं में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में बढ़-चढ़कर योगदान दिया जा रहा है,मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित नकिया गया कि वह पूर्ण दृढ़ता से आगे बढ़े विकास विभाग तथा सभी बैंक उनकेे साथ हैं ।उनकी समस्त समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा कार्यक्रम का संचालन आर. बी.यादव उपायुक्त (स्वत: रोजगार) द्वारा किया गया जिसमें समस्त जिला मिशन प्रबंधक उपस्थित थे।
