नोडल अधिकारी का जनपद में हुआ आगमन
कोरोना के रोकथाम/
बचाव हेतु नोडल अधिकारी ने डीएम,एसपी,सीडीओ व सीएमओ के साथ की

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव,उ0प्र0शासन,मोनिका एस0 गर्ग का जनपद सुलतानपुर में आगमन हुआ । नोडल अधिकारी द्वारा पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर सलामी ली गई ।तत्पश्चात उनके द्वारा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डॉ0विपिन कुमार मिश्रा ,मुख्य विकास अधिकारी, अतुल वत्स व सीएमओ डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी के साथ कोविड-19 के विषय पर बैठक ली गई ।
बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप शहरों व गांवों में तेजी से लोगों में संक्रमित कर रहा है , जिससे लोग अपनी जान व रिश्तेदारों को खो रहे हैं । महामारी के समय लोगों को अपनी तथा अपने अपने परिवार की सुरक्षा स्वयं करनी है। सभी मास्क का उपयोग बराबर करते रहे ,सोशल डिस्टेंस का पालन करें, हैंड सेनीटाइजर का उपयोग करना नभूलें ।
उन्होंने कहा कि पिछले 1 वर्षों से कोरोना के बचाव के उपाय चल रहा है ,जिसे सभी को पालन करना चाहिए ।लापरवाही न करें, जिससे हम संक्रमित हो जाएं । उन्होंने कहां की सभी को टीकाकरण के लिए प्रेरित करना है तथा वैक्सीन के संबंध में जो भ्रांतियां फैली है, उसे दूर कर लोगों को जागरूक करना है। भ्रम की स्थिति को दूर करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए और सभी इस संकट की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए घरों में सुरक्षित रह कर जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा भी की जाए ।नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *