जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार बैठककर आरआरटी टीम के कार्यों के बिंदुवार की समीक्षा-दिये निर्देश
अंबेडकरनगर 15 मई 2021। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु गठित टीम-9 तथा आरआरटी टीम के कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आरआरटी टीम के कार्यों के बिंदुवार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी विकास खंडों में लगाए गए आरआरटी टीम को निर्देश देते हुए कहा कि जिसकी जो दायित्व सौंपा गया हैं वह हर हाल में पूर्ण करें । ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई व सैनिटाइजर का कार्य लगातार किया जाए। कोविड-19 एवं कंट्रोल सेंटर से होम आइसोलेशन के मरीजों का हाल चाल लेते रहें तथा उन्हें मेडिकल किट भी उपलब्ध कराएं। । समीक्षा के दौरान पाया गया कि जनपद में आज rtpcr-1274 , एंटीजन -1448 तथा tru-naat-06 का सैंपल लिए गए। और कुल पॉज़िटिव रेट 0.95 रही जबकि होम आइसोलेशन में कुल 685 मरीज हैं ।आज कुल 2052 लोगों का कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। आज कुल 55 मरीज को डिस्चार्ज किया गया। यह सभी मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने आरआरटी टीम को निर्देश देते हुए कहा कि आरआरटी टीम मेडिसिन किट में रखें टेबलेटो को जिम्मेदारी के साथ देख ले मेडिसिन किट में जरूरत की सारी दवाईयां उपलब्ध होना चाहिए। इसके बाद ही लक्षण युक्त व्यक्तियों को मेडिसिन किट दिया जाए। सभी आर आर टी टीम के पास मेडिसिन किट, पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर अवश्य होना चाहिए।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ,अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश गौतम, अपर उप जिलाधिकारी भरतलाल सरोज, राम नारायण वर्मा ,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.के. वर्मा तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।