सांसद मेनका संजय गांधी के सद्प्रयास से ट्रामा सेंटर में यूपीडा के सहयोग से ट्राइडेंट कंपनी द्वारा आक्सीजन प्लांट स्थापित कर चालू कर दिया गया
सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी के सद्प्रयास से सुलतानपुर स्थित ट्रामा सेंटर में यूपीडा के सहयोग से डीआरडीओ की कंपनी ट्राइडेंट न्यूमेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड, कोयंबटूर , तमिलनाडु द्वारा निर्मित आक्सीजन प्लांट JITH ग्रुप हैदराबाद द्वारा स्थापित कर दिया गया है।आपकों बतादे जेआईटीएच ग्रुप के एस.सी. मेहता ने सांसद को मेल भेजकर अवगत कराया कि आपके आशीर्वाद से 21 मई शुक्रवार को सुल्तानपुर का ट्रामा सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर चालू कर दिया गया है। इस आक्सीजन प्लांट के चालू होने से ट्रामा सेंटर में स्थापित सभी बेड पर आक्सीजन की सुविधा सुनिश्चित हो जायेगी।सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सांसद मेनका संजय गांधी के संज्ञान में लाने के बाद उन्होंने डीआरडीओ से बात कर प्रयास शुरू किया था।सांसद के अनुरोध पर DRDO ने ट्राइडेंट कंपनी को सुलतानपुर में आक्सीजन प्लांट भेजने की अनुमति दी थी।सांसद मेनका संजय गांधी कोरोना महामारी की भयानक स्थित से बचाव के लिए अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों को स्थापित कराने हेतु जिला प्रशासन के माध्यम से प्रयास कर रहीं हैं। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने खेद जताते हुए बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी ने कोयम्बटूर से जो आक्सीजन प्लांट भेजने की बात की थी वह आक्सीजन प्लांट यूपीडा के सहयोग से जिला अस्पताल की बजाय ट्रामा सेंटर में स्थापित होना था।यह बताना आवश्यक है कि जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट भारत सरकार द्वारा पीएम केअर फण्ड के सहयोग से डीआरडीओ द्वारा स्थापित किया जाना है।इस प्लांट को भी यथाशीघ्र स्थापित कराने के प्रति सांसद प्रयासरत हैं।बताते चलें कि जिला अस्पताल में भी डीआरडीओ द्वारा आक्सीजन प्लांट जल्द स्थापित किया जायेगा।