सुलतानपुर 04 जून/मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद की हाई पावर कमेटी एवं मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा मा0 जनपद न्यायाधीश श्री संतोष राय के आदेशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर से समन्वय स्थापित किए जाने के उपरांत शुक्रवार को जिला न्यायालय परिसर सुल्तानपुर में मा0 जनपद न्यायाधीश महोदय के न्यायालय कक्ष में प्रातः 10ः00 बजे से श्री राकेश कुमार यादव अपर जिला न्यायाधीश/प्रभारी अधिकारी नजारत अनुभाग दीवानी न्यायालय सुल्तानपुर, श्री नागेंद्र कुमार सिंह अध्यक्ष, बार एसोसिएशन सुल्तानपुर तथा श्री बद्री नाथ यादव सहायक नाजिर श्री हरि राम सरोज जिला न्यायालय सुल्तानपुर की उपस्थिति मे जिला न्यायालय सुल्तानपुर में कार्यरत न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा अधिवक्तागण को कोविड-19 की महामारी को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर के आदेशानुसार डॉक्टर सुधीर कुमार सरोज एवं डाक्टर विजय कुमार विश्वकर्मा एवं श्रीमती नीलम वर्मा व मीरा यादव स्टाफ नर्स सुश्री आकांक्षा तथा आशा बहू श्रीमती अंजू गुप्ता एवं आंगनबाड़ी किरन मिश्रा की टीम द्वारा आर0टी0पी0सी0आर0 के माध्यम से कोविड -19 टेस्ट किये जाने के उपरांत 18 वर्ष से 44 वर्ष के 50 व्यक्तियों तथा 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र के 50 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।
उपरोक्त के अतिरिक्त यह भी सूचित करना है कि मा0 जनपद न्यायाधीश महोदय के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर के आदेशानुसार उपरोक्त टीम द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस के दिन जब तक टीकाकरण पूर्ण नहीं हो जाता है, तब तक जिला न्यायालय सुल्तानपुर में 100 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा, जिसमें जिला न्यायालय से संबंधित न्यायिक अधिकारीगण कर्मचारी गण तथा अधिवक्ता गण सम्मिलित रहेंगे। यह जानकारी प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा दी गयी।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *