जनपद सुल्तानपुर 181 महिला हेल्पलाइन का सराहनीय कार्य
=========================
आज पीआरबी 181 को एक सूचना मिली एक महिला जिसका नाम आरती प्रजापति पुत्री राम कृपाल प्रजापति जो जनपद लखनऊ से अपने गृह जनपद सुलतानपुर थाना बल्दीराय गांव पटेला जाना था बच्ची अपने गंतव्य के लिए रोडवेज से रवाना हुई रात के लगभग 12:00 बजे रोडवेज बस अड्डा सुल्तानपुर लाकर छोड़ा बच्ची अकेली थी उसने 112 पर कॉल की तो आर0ओ0आई0 पी0 के आदेशानुसार 181 पीआरबी के द्वारा बच्ची को सकुशल थाना बल्दीराय ग्राम पटेला जनपद सुल्तानपुर में बच्ची की मां को सुपुर्द किया गया।
*प्रभारी उप निरीक्षक श्रीमती जूली सिंह 181 जनपद सुल्तानपुर*
========================
पीआरबी कर्मी
महिला कांस्टेबल प्रियांशी महिला कांस्टेबल दीक्षा पायलट कांस्टेबल सुजीत कुमार