सुल्तानपुर जनपद में चिकित्सा सुविधा को सुदृढ़ बनाने को लेकर भाजपा नेताओं ने जिले के सीएचसी,पीएचसी को लिया गोद
सुलतानपुर। सेवा ही संगठन के भाव को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने जनपद में संचालित 53 सीएचसी और पी एच सी में अपने-अपने क्षेत्र के एक-एक केन्द्र को गोद लिया है।
उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के जिला सहप्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि जनपद में आम आदमी को बेहतर चिकित्सा सुविधा इन केन्द्रों से मिले इस उद्देश्य को लेकर भाजपा के नेता और जनप्रतिनिधि इन्हें गोद लिए है। रख -रखाव सहित चिकित्सा उपकरण,साज सज्जा सहित चिकित्सालय में दवा और चिकित्सकों की चिंता भाजपा नेता करेगें। उन्होंने बताया कि इस कार्य में पार्टी के नेता सामाजिक स्वेच्छिक संगठन, समाज में साधन संपन्न बन्धुओ से सहयोग प्राप्त को जन सामान्य के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए कार्य करेगें। श्रीसिहं ने बताया कि पार्टी के जिला अध्यक्ष डा आर ए वर्मा ने इस कार्य के लिए पार्टी के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर गोद लिए गये सीएचसी, पी एच सी सहित नेताओं के नामों की घोषणा करते हुए कहा है कि 15 जुलाई तक इन स्थलों पर लगातार भ्रमणशील रहकर व्यवस्था को सुदृढ़ करें।
सासंद मेनका संजय गांधी को जिला चिकित्सालय, जिला महामंत्री विजय प्रताप त्रिपाठी को सा० स्व० केंद्र भदैया, पूर्व जिला महामंत्री पारस नाथ सिंह को प्रा० स्वा०केंद्र बेलसौना, जिला कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मीकातं दूबे को प्रा० स्वा० शम्भूगजं, क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी को सा०केंद्र लम्भुआ, जिला मंत्री जगदीश चौरसिया को प्रा० स्व० केन्द्र शिवगढ,जिला कार्यसमिति सदस्य डा हीरालाल मिश्र को प्रा० स्व० केन्द्र गारापुर, विधायक देवमणि द्विवेदी को सा० स्व०केन्द्र प्रतापपुर कमैचा, अध्यक्ष नगर पंचायत सुधीर साहू प्रा०स्व०केन्द्र कोईरीपुर , पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह को प्रा० स्वा०केन्द्र चितावनपुर , जिला कार्यसमिति सदस्य राजमणि सिंह को महिला चिकित्सालय कोइरीपुर, जिला महामंत्री घनश्याम चौहान को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कादीपुर, जिला मंत्री राजित राम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजेथुआ,जिला उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश द्विवेदी को सा० स्व०केन्द्र करौदीकला , पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवनारायण वर्मा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करौंदी कला, सदस्य अनुसूचित आयोग सुभाष चंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमनाइकपुर, जिला कार्यालय मंत्री राजेश सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर, जिला मंत्री मनोज कुमार मौर्य को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुडिलाडीह ,जिला उपाध्यक्ष युमो मानस वर्मा को प्रा०स्व०केन्द्र बरामदपुर, पूर्व ब्लाक प्रमुख जय बाबू उपाध्याय को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोकनाथपुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष हवलदार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईपुर, विधायक राजेश गौतम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर,पूर्व जिला संयोजक ऋषिकेश ओझा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छीते पट्टी, जिला अध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर, ब्लाक प्रमुख रण बहादुर लाखन सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जासापारा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सीताशरण त्रिपाठी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरी बाजार, विधायक प्रतिनिधि रूपेश सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहरी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष महिमा शंकर द्विवेदी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हयातनगर, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संतबक्स चुन्नू सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार, सदस्य महिला आयोग सुमन सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डीह ढग्गूपुर, पूर्व जिला महामंत्री शशि कांत पांडे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बझना , पूर्व विधायक अर्जुन सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुदनापुर, पूर्व जिला मंत्री रमेश चन्द्र शर्मा को प्रा०स्व० केन्द्र तियरी, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटका, विधायक सूर्यभान सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपतगंज, डीडीसी प्रत्याशी अवध कुमार सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सराय गोकुल, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मायंग, पूर्व जिला मंत्री घनश्याम मिश्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देहली बाजार, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह त्रिलोकचंद्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय ,डीडीसी प्रत्याशी हिन्देश सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलियापुर ,पूर्व क्षेत्रीय मंत्री बबिता तिवारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इसौली, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुडवार, पूर्व जिला महामंत्री श्याम बहादुर पांडे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भडारा, पूर्व प्रत्याशी इसौली विधानसभा ओमप्रकाश पांडे बजरंगी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज ,जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार बब्लू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबेपुर ,पूर्व जिला महामंत्री ज्ञान प्रकाश जयसवाल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भादा, जिला उपाध्यक्ष आलोक आर्य को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धम्मौर, जिला महामंत्री संदीप सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी, विधायक सीताराम वर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर, जिला मंत्री विवेक कुमार विपिन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दियरा ,पूर्व विधानसभा प्रभारी विनोद सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़ौना ,जिला मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह को प्राथमिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढेमा, तथा पूर्व मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश शुक्ला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुरा नानेमऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।