पत्रकार सुलभ के मर्डर पर आक्रोशित सुल्तानपुर के पत्रकारों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
प्रतापगढ़ में एबीपी गंगा न्यूज चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या से आक्रोशित सुल्तानपुर जिले के पत्रकारों ने मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष अनुराग द्विवेदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। जिसमे पत्रकार हत्याकांड की सीबीआई जांच कराए जाने ,पीड़ित परिवार को सुरक्षा व आर्थिक सहायता के रूप में ₹=50 लाख की मदद व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाये जाने की मांग की गई ।इस मौके पर श्री कृष्ण पांडेय,वरिष्ठ सत्यदेव त्रिपाठी,अशोक शुक्ला,श्रीप्रकाश पांडेय,विजयधर पाठक,इंद्रसेन दूबे, सर्वेश श्रीवास्तव,श्रवण कुमार पांडेय,अंकुश यादव, भूपेंद्र सिंह व संगठन के अन्य लोग शामिल रहे।