सुल्तानपुर 29 जून/ जिलाधिकारी सी इंदुमती द्वारा इंडिया वन टीवी चैनल पर प्रसारित हो रही खबर कि”अस्तित्व विहीन एवं फर्जी रूप से संचालित रामरति सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय” चांदा कोथर कलाविकास क्षेत्र पीपी कमायचा का तात्कालिक संज्ञान लेते हुए 5 सदस्यीय जांच समिति का गठन कर 5 जुलाई तक विस्तृत एवं तथ्यपरक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया गया है । उन्होंने अवगत कराया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।