मुरादाबाद मे 20 हजार रुपये का इनामी घोषित गैंगस्टर संजय सिंह ने ग्राम प्रधान पद की शपथ ली पुलिस विभाग आया हरकत मे भगतपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, उप निरीक्षक महेश चंद्र शर्मा,महिला सिपाही सरोज और सिपाही मोहित नौटियाल को लाइन हाजिर किया गया
मुरादाबाद के भगतपुर थानाक्षेत्र के निवाड़खास गांव में गैंगस्टर संजय सिंह के ग्राम प्रधान पद की शपथ लेने के मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। बिजनौर के एएसपी नगर की जांच रिपोर्ट आने के बाद एसएसपी पवन कुमार ने भगतपुर थाने के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, एक दरोगा और दो सिपाहियों को लापरवाही के आरोप में लाइन हाजिर किया है।
भगतपुर थाना क्षेत्र के निवाड़खास गांव निवासी संजय सिंह को एसटीएफ और सिविल लाइंस थाना पुलिस ने आठ फरवरी को 20 हजार लीटर अल्कोहल से लदे कैंटर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गिरोह के आठ आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। आरोपी संजय सिंह जमानत पर रिहा हो गया था।
आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी केस दर्ज किया गया थाआरोपी के फरार होने के कारण एसएसपी ने उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निवाड़खास से प्रधानी का चुनाव लड़ा और वह जीत भी गया था, लेकिन भगतपुर पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी।
20 हजार के इनामी होने के बावजूद संजय सिंह ने 25 मई को ग्राम प्रधान पद की शपथ भी ले ली थी। उसी दिन एसटीएफ ने मझोला थाना क्षेत्र से आरोपी संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। डीआईजी शलभ माथुर ने इस मामले की जांच कराई थी।
जांच बिजनौर के एएसपी को सौंपी गई थी। जांच में भगतपुर पुलिस की लापरवाही सामने आई है। एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद भगतपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, उप निरीक्षक महेश चंद्र शर्मा, महिला सिपाही सरोज और सिपाही मोहित नौटियाल को लाइन हाजिर किया गया है।
आरोपी की संपत्ति पुलिस कर चुकी है कुर्क
भगतपुर थानाक्षेत्र के निवासखास गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर ग्राम प्रधान संजय सिंह समेत तीन आरोपियों की संपत्ति पुलिस ने अदालत के आदेश पर कुर्क की है। पुलिस ने 17 जून को आरोपी संजय सिंह, जगदीश और राम सिंह की संपत्ति कुर्क की थी। जिसमें संजय सिंह की करीब बीस लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई थी। आरोपी ने ये संपत्ति अवैध शराब की तस्करी से अर्जित की थी