उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना‘ का मा0 राज्यपाल व मा0 मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया शुभारम्भ
जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 के दौरान अनाथ हुए बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से जोड़ने हेतु वितरित किया गया स्वीकृति पत्र।
सुलतानपुर 22 जुलाई/‘‘उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना‘‘ का शुभारम्भ गुरूवार को राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, राज्य मंत्री श्रीमती स्वाती (स्वतंत्र प्रभार) सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में शुभारम्भ किया गया, जिसमें प्रदेश के कोविड-19 महामारी से प्रभावित/अनाथ/संकटग्रस्त हुए बच्चों को आर्थिक सहयोग प्रदान किये जाने के उद्देश्य से ‘‘उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना‘‘ प्रारम्भ की गयी।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में ‘‘उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना‘‘ में जनपद के बच्चों को योजना से जोड़े जाने हेतु स्वीकृति पत्र वितरित करने से पूर्व अनाथ बच्चों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स से कहा कि पीड़ित बच्चों को अन्य योजनाओं के तहत प्राथमिकता के आधार पर लाभांवित करें तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनाथ बच्चों को योजना का लाभ समय से दिलायें तथा जन सामान्य से अपील की है कि कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करें भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें व मास्क का प्रयोग अवश्य करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, पूर्व जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार एवं नवागत जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति सुमन खरे, संरक्षण अधिकारी रूपाली सिंह, केन्द्र प्रशासक वन स्टाप सेन्टर सीता सिंह, महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता सहित समस्त उपस्थित रहे।