सुलतानपुर जिला अस्पताल में समाजिक कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर लगाकर छः यूनिट रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का आयोजन
सुलतानपुर: जिला अस्पताल में समाजिक कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर लगाकर छः यूनिट रक्तदान किया। ब्लडबैंक प्रभारी डाॅ आर के मिश्रा ने युवाओं का उत्साह बढा़ते हुए कहाकि रक्तदान 60 वर्ष तक की आयु वर्ग में कोई भी कर सकता है। आपके द्वारा किए गए रक्तदान से लोगों को नया जीवन मिलता है। रक्तदान पुनीत कार्य है। बिना किसी भेदभाव के ऐसे आयोजनों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। समाजसेवा में तत्पर रहने वाले ज़ीशान अहमद ने कहा कि जरूरत मंदों की मदद के लिये हमेशा युवाओं को तत्पर रहना चाहिए, इसी क्रम में जरूरतमंदों की मदद के लिए ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम किया गया।
समाजसेवी राम उजागिर यादव ने बताया कि आज 6 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया, और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम किये जाते रहेंगे।
रक्तदान करने वालों में राजकुमार गौतम, जीशान अहमद, संतोष सोनकर “फौजी”डा. अनिल कुमार, डा.अमरनाथ निषाद एवं अजय कुमार निषाद ने रक्तदान किया।