महानिदेशक राज्य ग्राम्य विकास संस्थान तथा उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी उ0प्र0 श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने आज नगर पालिका सुलतानपुर के अन्तर्गत मलिन बस्ती वार्ड करौदियां का निरीक्षण किया एवं मुहल्ले की गलियों में भ्रमण कर साफ-सफाई, संचारी रोगों के नियंत्रण,स्वच्छता अभियान का जायजा लिया

  सुलतानपुर 11 जुलाई/ महानिदेशक राज्य ग्राम्य विकास संस्थान तथा उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी उ0प्र0 श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने आज नगर पालिका सुलतानपुर के अन्तर्गत मलिन बस्ती वार्ड करौदियां का निरीक्षण किया एवं मुहल्ले की गलियों में भ्रमण कर साफ-सफाई, संचारी रोगों के नियंत्रण,स्वच्छता अभियान की प्रगति, शुद्ध पेयजल,जल निकासी तथा फागिंग आदि व्यवस्था की धरातलीय जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान कवर्ड नाली टूटी पाये जाने पर प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/उप जिलाधिकारी सदर को अविलम्ब मरम्मत एवं कवर्ड कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया। उन्होंने प्रभारी अधिशासी अधिकारी से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन योजना की प्रगति जानी तथा सक्रियता लाने के निर्देश दिये। 
उन्होंने एम0आर0एफ0 सेन्टर के संचालन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा शीघ्र ही सेन्टर संचालित करवाये जाने के निर्देश दिये। महानिदेशक महोदय ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा नामित कोविड-19 से सम्बन्धित निगरानी समितियों द्वारा डोर-टू-डोर किये जा रहे लाक्षणिक व्यक्तियों के चिन्ह्नांकन एवं उनकी सैम्पलिंग के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रभारी अधिशासी अधिकारी/उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि मलिन बस्तियों में स्वच्छता, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता जल निकासी समुचित व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मलिन बस्तियों का अधिक ध्यान देकर सेनेटाइजेशन एवं फागिंग व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। 
 तत्पश्चात महानिदेशक महोदय ने शहर में लाकडाउन एवं साफ-सफाई आदि व्यवस्था का जायजा लेने हेतु करौंदिया, कुड़वार नाका, चौक घण्टा घर, शाहगंज चौराहा, बाधमण्डी चौराहा, राहुल टाकीज, पल्टन बाजार, सिरवारा रोड, डाकखाना रोड, तिकोनिया पार्क, दीवानी चौराहा आदि का निरीक्षण किया एवं अन्त में उद्योग विभाग परिसर स्थित पर्यटन स्थल पारिजात वृक्ष का दर्शन किया। 

इस अवसर पर नोडल अधिकारी कोविड-19 राज कमल यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, सहायक राशनिंग आफिसर अखिलेश कुमार, सफाई निरीक्षक नगर पालिका भानू प्रताप सिंह, सभासद करौंदिया वार्ड पवन कुमार सोनकर सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *