सुल्तानपुर जनपद अंतर्गत थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय असलहा तस्करो की हुई गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर डॉ विपिन कुमार मिश्रा द्वारा चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियों व जिला बदर अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ सतीश चंद्र शुक्ला के निर्देशन व थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व मे हमराह पुलिस टीम व0उ0नि0 दयाशंकर मिश्रा ,उ0नि0 पवन कुमार मिश्रा व हे0का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, का0 स्नोद कुमार का0 अमित कुमार रि0का0 नमित कुमार मय बोलेरो सरकारी यू0पी0 44 जी 0384 मय चालक का0चालक वीरेन्द्र पटेल की संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अवैध शस्त्र तस्करों के सम्बन्ध में ग्राम जैतपुर भिटार से बरुआ दक्षिण तिराहे के पास अर्द्धनिर्मित मकान से अभियुक्तों 1.वीरु सरोज पुत्र शिवप्रसाद सरोज 2. मो0 आरिफ उर्फ डब्लू पुत्र अलाउद्दीन नि0गण सैतापुर सराय थाना लम्भुआ सुलतानपुर 3.जयसिंह पुत्र रामहित गौतम नि0 सोनबरसा थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर मय एक-एक अदद नाजायज तमन्चा मय कारतूस के दौराने पुलिस मुठभेड़ में दिनांक 04.08.2021 को गिरफ्तारी की गयी । पूछताछ से अभियुक्तगण द्वारा स्वीकार किया गया कि हम लोगो का अन्तर्जनपदीय अवैध शस्त्रों के सप्लाई का गैंग है, हम लोग फेसबुक व व्हाट्सप के माध्यम से असलहों की बिक्री करते है, मेरे गैंग मे प्रतापगढ़ आदि जनपदों के लोग सम्मिलित है । प्रतापगढ़ के कुछ असलहा तस्कर आज रात्रि मे इस अर्ध्दनिर्मित मकान मे आये थे हम लोग असलहो की जांच परख कर ही रहे थे कि अचानक पुलिस आ गयी व मेरे सदस्य देख लिये पुलिस के ललकारने पर हम लोग अपने आप को गिरफ्तारी से बचाने हेतु जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर कर दिये। मेरे अन्य तीन सदस्य जिनके पास काफी मात्रा मे अवैध शस्त्र व कारतूस थे जो अन्धेरे का लाभ लेकर भागने मे सफल रहे । अभियुक्तों के पास से निम्न शस्त्र कारसूत बरामद हुए । पुलिस पर जानलेवा फायरिंग के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 381/2021 धारा 307 भादवि बनाम वीरु सरोज आदि 06 नफर पंजीकृत किया गया। जिसमें अभियुक्त वीरु सरोज के पास से एक अदद तमंचा मय एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ व अभियुक्त मो0 आरिफ उर्फ डब्लू के पास से एक अदद तमंचा मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ व अभियुक्त जयसिंह के पास से एक अदद तमंचा 12 बोर बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध मे क्रमशः मु0अ0सं0 382/2021, 383/2021, 384/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अपराधी* ———
1. वीरु सरोज पुत्र शिवप्रसाद सरोज नि0 सैतापुर सराय थाना लम्भुआ सुलतानपुर
2.मो0 आरिफ उर्फ डब्लू पुत्र अलाउद्दीन नि0 सैतापुर सराय थाना लम्भुआ सुलतानपुर
3.जयसिंह पुत्र रामहित गौतम नि0 सोनबरसा थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
*गिरफ्तारी का स्थान* – जैतपुर भिटार से बरुआ दक्षिणी तिराहे के पास अर्द्धनिर्मित भवन बहद ग्राम जैतपुर भिटार
*बरामदगी*-
कुल तीन अदद नाजायज तमन्चा व एक जिंदा व एक खोखा कारतूस
(एक अदद तमंचा मय एक खोखा कारतूस 315 बोर , एक अदद तमंचा मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर , एक अदद तमंचा 12 बोर )
*आपराधिक इतिहास*-
1.अभियुक्त वीरु सरोज पुत्र शिवप्रसाद सरोज नि0 सैतापुर सराय थाना लम्भुआ सुलतानपुर
मु0अ0सं0 381/2021 धारा 307 भादवि
मु0अ0सं0 382/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
मु0अ0सं0 33/2021 धारा 307 भादवि
2. अभियुक्त मो0 आरिफ उर्फ डब्लू पुत्र अलाउद्दीन नि0 सैतापुर सराय थाना लम्भुआ सुलतानपुर
मु0अ0सं0 383/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
मु0अ0सं0 381/2021 धारा 307 भादवि
मु0अ0सं0 155/2020 धारा 188/269/352/354/506 भादवि
3.अभियुक्त जयसिंह पुत्र रामहित गौतम नि0 सोनबरसा थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
मु0अ0सं0 384/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
मु0अ0सं0 381/2021 धारा 307 भादवि
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* –
1. उ0नि0 सुनील कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष लम्भुआ
2.व0उ0नि0 दयाशंकर मिश्रा
3.उ0नि0 पवन कुमार मिश्रा
4.हे0का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह ,
5.का0 स्नोद कुमार
6.का0 अमित कुमार
7.रि0का0 नमित कुमार