सुल्तानपुर जनपद के सभी विकास खण्डों में 03 दिवसीय ‘‘पी0एम0 किसान समाधान अभियान‘‘ को होगा आयोजन
सुलतानपुर 01 अक्टूबर/उप कृषि निदेशक ने जनपद के समस्त सम्मानित किसान भाईयों एवं बहनों को सूचित किया है कि *‘‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि‘‘* योजनान्तर्गत डाटा में सुधार हेतु आपके विकास खण्ड में दिनांक 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर, 2021 तक 03 दिवसीय *‘‘पी0एम0 किसान समाधान अभियान‘‘* चलाया जा रहा है, जिसमें जिन किसान भाईयों एवं बहनों के पी0एम0 किसान सम्मान निधि के डाटा में कोई त्रुटि है, तो उसके सुधार हेतु कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी एवं कम्प्यूटर आपरेटर उपस्थित रहेंगे और डाटा का सुधार करेंगे।
उक्त के क्रम में सभी सम्मानित किसान भाईयों एवं बहनों से अपील है, जिसके पी0एम0 किसान निधि के डाटा में कोई त्रुटि है। उसके सुधार हेतु आप 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर, 2021 के मध्य अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी के नकल के साथ उपस्थित होकर अपने डाटा का सुधार करायें, ताकि आपको किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित किया जा सके।