गोंडा के एसपी कार्यालय में पकड़े गए फायरिंग के आरोपी विरोधी को फंसाने के लिए खुद पर कराई थी फायरिंग

30द्दस्रड्डश्च5-गोंडा के एसपी कार्यालय में पकड़े गए फायरिंग के आरोपी के साथ पुलिस की टीम।

गोंडा के एसपी कार्यालय में पकड़े गए फायरिंग के आरोपी के साथ पुलिस की नरायनपुर माफी गांव के रहने वाले एक युवक ने अपने विरोधी पिता-पुत्र को जानलेवा हमले के मुकदमे में फंसाने के लिए अपने साथी के साथ मिलकर साजिश रची थी। साजिश के तहत युवक ने अपने ही साथी से खुद पर फायरिंग कराई थी। इसके बाद पिता-पुत्र के खिलाफ जानलेवा हमले का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए साजिश रचने वाले मास्टर माइंड वादी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फायरिंग में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है।
थाना खरगूपुर क्षेत्र के नरायनपुर माफी गांव के रहने वाले ननके ओझा पुत्र बालकराम ओझा पर 19 सितम्बर की रात साढ़े आठ बजे उसे समय बाइक सवार लोगों ने अकबरपुर गांव के पास फायरिंग की थी। जब वह अपने घर से अपने मामा रामअनुज तिवारी के साथ आर्यनगर जा रहा था। फायरिंग में ननके ओझा तो घायल हो गया था। मगर उसका मामा रामअनुज बाल-बाल बच गया था। मामले में ननके ओझा ने थाना खरगूपुर में तिलकराम मौर्या व उसके बेटे समेत चार लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो घटना संदिग्ध लग रही थी। सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम के नेतृत्व में टीम बनाकर मामले की पड़ताल की तो पता चला कि मुकदमे के वादी ननके ओझा व पड़ोसी गांव पिपराभोधर के रहने वाले तिलकराम मौर्या के बीच तीन माह पूर्व गाय की खरीदारी को लेकर विवाद व कहासुनी हुई थी
ननके ओझा ने तिलकराम मौर्या व उसके बेटे आनंद को फंसाने के लिए अपने साथी अभियुक्त/शातिर अपराधी अमरेश यादव पुत्र काशीराम यादव निवासी मध्यनगर मनोहरपुर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती के साथ मिलकर साजिश रची। इसी साजिश के तहत ननके ने अमरेश यादव से खुद पर फायरिंग कराई थी। एएसपी के मुताबिक ननके ओझा व अमरेश यादव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों टूट गए और साजिश के तहत अपना जुर्म स्वीकार किया। एएसपी ने बताया कि ननके ओझा व अमरेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया है। एएसपी ने बताया कि अमरेश यादव अन्तर्जनपदीय लुटेरा व शातिर किस्म का अपराधी है। उस पर जनपद बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर में लूट व जानलेवा हमला करने जैसे कई मुकदमें पंजीकृत है।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *