25 वरिष्ठ पीसीएस बने आईएएस अफसर, इस विभाग ने जारी किया आदेश
उत्तरप्रदेश के 25 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों को आईएएस संवर्ग में चयनित कर नियुक्ति दे दी गई है। इनमें पीसीएस एसोसिएशन के महासचिव पवन गंगवार और विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक धनंजय शुक्ल शामिल हैं। नियुक्ति विभाग के निर्देश पर इन अधिकारियों ने अपने मौजूदा पदों पर ही कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
प्रदेश सरकार ने आईएएस संवर्ग के यूपी काडर में चयन वर्ष 2020 की पदोन्नति के लिए उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के आईएएस संवर्ग में चयन का प्रस्ताव केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के जरिए संघ लोक सेवा आयोग को भेजा था। आयोग ने राज्य सरकार के परामर्श से पीसीएस से आईएएस संवर्ग में चयन की कार्यवाही पूरी करते हुए नियुक्ति की संस्तुति डीओपीटी को भेजी थी। डीओपीटी के अंडर सेक्रेटरी पंकज गंगवार ने बुधवार को 25 पीसीएस अधिकारियों को आईएएस संवर्ग में नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी कर मुख्य सचिव को भेज दी। ये सभी अधिकारी परिवीक्षा पर नियुक्त किए गए हैं।