सुल्तानपुर नगर पालिका सीमा में 25 जुलाई से 31 जुलाई तक 7 दिन संपूर्ण लॉक डाउन रहेगा:- जिलाधिकारी श्रीमती सी० इंदुमती
सुलतानपुर 24 जुलाई/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने जनपदवासियों से अपील की है कि वर्तमान कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव हेतु जनपद सुलतानपुर में भारत सरकार द्वारा जारी गाडलाइन एवं उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार कार्य किया जा रहा है।
वर्तमान में शहरी एवं नगरीय क्षेत्र में कोविड संक्रमित व्यक्तियों की संख्या द्रुतगति से बढ़ रही है, खासतौर से नगरीय क्षेत्र में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 23 जुलाई, 2020 को आयी टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार कुल 46 संक्रमित व्यक्तियों में 30 नगरीय क्षेत्र के संक्रमित पाये गये जो अत्यधिक है। इसके पूर्व विगत एक सप्ताह में काशीराम शहरी आवास एवं मुहल्ला बधराजपुर में क्रमशः 06-06 संक्रमित व्यक्ति पाये गये है, जिसके कारण पूर्व से नगर पालिका पल्टन बाजार घोषित हॉट स्पॉट के साथ-साथ काशीराम शहरी आवास एवं मुहल्ला बघराजपुर को हॉट स्पॉट एरिया घोषित किया गया है। इस प्रकार सुलतानपुर में कुल तीन हॉट स्पॉट एरिया हो गये हैं।
उपरोक्त विषम परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए अग्रेतर कोविड-19 का संचरण न हो इसके लिये महामारी अधिनियम एवं भारत सरकार द्वारा निर्गत गाइडलाइन में विहित निर्देशों/ प्रोटोकाल में प्रदत्त अधिकारों/ शक्तियों का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में 25 जुलाई से 31 जुलाई, 2020 तक (07 दिन) का सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है।
उन्होंने लॉकडाउन की उपरोक्तअवधि में समस्त नगरीय क्षेत्र के नागरिकों से अपील है कि इस दौरान घर से बाहर न निकलें तथा चिकित्सकों की सर्विलांस टीम को पूरा सहयोग प्रदान करें। घर के किसी भी सदस्य को छुपाए नहीं, सभी सदस्यों को सर्विलांस टीम के सक्षम चिकित्सीय परीक्षण के लिये प्रस्तुत करें, ताकि नगरीय क्षेत्र के समस्त नागरिकों को कोविड-19 जैसी महामारी से बचाकर उनकी जीवन रक्षा की जा सके। लॉकडाउन अवधि के दौरान डोर स्टेप व्यवस्था के तहत सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी। किसी भी प्रकार की समस्या के लिये एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के दूरभाष संख्या 05362-240203, 220189 एवं 220654 एवं चिकित्सकीय आकस्मिकता के लिये दूरभाष संख्या 102/108 पर सम्पर्क किया जा सकता है। पुनः आप सभी नागरिकों से अपील है कि सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान धैर्य बनाते हुए घर में सुरक्षित रहें। जिला प्रशासन आपको समस्त आवश्यक वस्तुएं एवं आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने के लिये सदैव तत्पर एवं कटिबद्ध है।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।