श्रुति ओझा का आईएएस में चयन श्रुति सुल्तानपुर जनपद के सुप्रसिद्ध यूरोसर्जन डॉक्टर रमेश ओझा व डॉ छवि ओझा की पुत्री है
श्रुति ओझा का आईएएस में चयन
सुल्तानपुर जनपद के सुप्रसिद्ध यूरोसर्जन डॉक्टर रमेश ओझा की पुत्री श्रुति ओझा का आई ए एस की फाइनल परीक्षा में चयन हो गया है 2020 की परीक्षा के आए परिणाम में 41 वा रैंक है श्रुति ओझा आई आई टी कानपुर से आईआईटी एवं एम टेक पास आउट है 2020 के लोक सेवा आयोग के परिणाम में 75 सीट का रिजल्ट रुका हुआ था उसका परिणाम 31 दिसंबर को आया है जिसमें श्रुति ओझा का 41 वां स्थान है परिवारी जनों के साथ-साथ मित्रों में खुशी की लहर प्रमुख रूप से हरि ओम ओझा भरत विजय पांडे दिनेश दुबे एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अखंड प्रताप सिंह एवं पूर्व सचिव डॉ अमित कौशल डॉक्टर विवेक गुप्ता डॉक्टर पीके पाण्डेय, डॉ आर के मिश्रा डॉक्टर सुभाष डॉ डीएस मिश्रा डॉ राजीव श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए कहा कि हमारे जनपद के चिकित्सकों के लिए गौरव की बात है इंडियन डेंटल एसोसिएशन सुल्तानपुर शाखा के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक डॉ कुलदीप पाण्डेय ने ओझा परिवार को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत के बल पर किसी भी परीक्षा को पास किया जा सकता है रामजानकी ट्रस्ट हमजाबाद के प्रबंधक दिलीप पाण्डेय ने श्रुति ओझा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की