अयोध्या/मंडलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल ने शीतलहर को देखते हुए मण्डल के सभी जिलाधिकारियों से कहा कि रैन बसेरों की स्थापना,कंबल, अलाव व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें

अयोध्या 04 जनवरी 2022 -मंडलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल ने शीतलहर को देखते हुए मण्डल के सभी जिलाधिकारियों से कहा कि रैन बसेरों की स्थापना, कंबल, अलाव व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। सभी डीएम रैन बसेरों का मुआयना कर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करा लें। उन्होंने ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों, नगर निकाय, नगर निगम, नगर पालिका परिषद, आदि अधिकारियों को गरीबों को कंबल वितरण व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था तत्काल किये जाने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने बढ़ती शीतलहर को देखते हुए एवं गौवंशों को ठंड से बचाव हेतु मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को यह भी कहा कि गोवंशी आश्रय केंद्रों की व्यवस्थाओं का साप्ताहिक सत्यापन व स्थलीय निरीक्षण सुनिश्चित करायें। कोई भी निराश्रित गोवंशी सड़कों पर न दिखें, उनके लिए पर्याप्त शेड, भूसा, चारा, पानी व इलाज के पुख्ता बंदोबस्त रहे। सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को सम्बंधित क्षेत्रों का नियमित भ्रमण करने के भी निर्देश दिया गया। मण्डलायुक्त ने नगर निगम क्षेत्र में भी आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार द्वारा इस सम्बंध में अलग से भी दिशा निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने नगर पालिका परिषद व सभी नगर पंचायतों में अलाव की व्यवस्था करने के साथ-साथ सभी अधिकारियों को ठंड से बचाव हेतु अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यवाही करने को कहा।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *