जिस्म के बदले आवास मामले में आया नया मोड़ नगर अधिशासी अधिकारी/अध्यक्ष प्रतिनिधि के बयान पीड़िता ही आरोपी
जिस्म के बदले आवास मामले में आया नया मोड़ नगर अधिशासी अधिकारी/अध्यक्ष प्रतिनिधि के बयान पीड़िता ही आरोपी
बोर्ड की इमरजेंसी बैठक हुआ अजीब फैसला
नगर पंचायत में अपना कानून चलता है, यहां जिलाधिकारी मुख्यमंत्री या फिर किसी भी अधिकारियों की नहीं मात्र नगर अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी की तानाशाही हुकूमत चलती हैं।
बताते चलें इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज गौशाला में कार्यरत चौकीदार के द्वारा नगर पंचायत स्थित एक महिला को फोन कर आवास योजना से लाभान्वित करने का हवाला दिया जाता है।उक्त मामले में आरोपी द्वारा महिला को आवास के नाम पर जिस्म का सौदा करने की बात कहीं जाती है।जिसको लेकर सोमवार को सभी प्रमुख अखबार की सुर्खियां बन जाता है।
पीड़िता द्वारा नगर पंचायत में अधिकारियों के समक्ष ऑडियो क्लिप सुनाई जाती है।परन्तु यहां तो नगर पंचायत का काला कानून चलता है।
आरोपी को नगर अधिशासी अधिकारी के द्वारा कार्यमुक्त कर दिया जाता है।लेकिन मामला तब पलट जाता है, सूत्रों के अनुसार जब वृहस्पतिवार को नगर पंचायत द्वारा इमरजेंसी बोर्ड बैठक कर मामले के आरोपी को बचाने के लिए नगर अधिशासी अधिकारी द्वारा पीड़ित महिला को ही आरोपी बना दिया जाता है।सूत्रों के अनुसार अधिशासी अधिकारी के द्वारा कहा गया की महिला के पास कोई साक्ष्य नहीं है,बस जबरन फँसाया जा रहा है।
नगर पंचायत द्वारा मामले में अपने कमाऊ पूत को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।सूत्रों ने यहां तक बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा कहा गया कि अभी माहौल गर्म हैं, अभी कुछ दिन शांत हो जाओ तब दोबारा फिर नौकरी पर रख लिया जाएगा।
आखिर नगर पंचायत का कानून आरोपी को बचाने के लिए पीड़ित महिला को ही आरोपी बना दिया गया।
जबकि पीड़ित महिला के पति द्वारा बताया गया कि आरोपी युवक कुलदीप पासवान द्वारा उसकी पत्नी के साथ फोन पर अभद्र व्यवहार किया गया।
नगर पंचायत के द्वारा कई मामले में खेल किया जा रहा है, जहां नगर पंचायत एक्ट के अनुसार नगर में कार्यरत कर्मचारी बाहर के होने चाहिए नगर में कार्यरत कर्मचारियों के परिजन रिस्तेदार आदि को किसी भी नौकरी ठेके(कमाऊ पोस्ट) आदि पर नहीं रख्खा जा सकता है।लेकिन नगर पंचायत में तो अधिशासी अधिकारी व नगर अध्यक्ष की हुकूमत चलती है। कमाऊ पूत के लिए सबकुछ करने के लिए तैयार रहती हैं नगर पंचायत