*जनपद में कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित।* *कोरोना संक्रमण के बढ़ने के कारण अधिकारीगण दो सप्ताह मुख्यालय नहीं छोड़ पायेंगे-डीएम।* सुलतानपुर 12 अगस्त/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में विकास भवन प्रेरणा सभागार में मंगलवार की रात्रि 08 बजे कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण हेतु एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इस पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कोई भी अधिकारी 02 सप्ताह तक मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन, मास्क का प्रयोग, साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन आदि पर नियमित रूप से ध्यान दिये जायें। जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि अधिकारीगण इस जनपद से गैर जनपद अपने घर चले जाते हैं और दूसरे जनपद से कोरोना संक्रमित होकर यहाँ आकर फैला देते हैं। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि कोई भी अधिकारी दो सप्ताह तक मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे, यदि कोई अधिकारी जनपद से बाहर बिना अनुमति के गया, तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिये वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक वार्ड में कान्टैक्ट ट्रैसिंग के लिये 05-05 टीमें लगायी गयी हैं, जो नियमित रूप से कार्य करेंगी तथा रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध करायेंगी। उन्होंने सर्विलान्स टीम द्वारा जॉच कराये जाने तथा होम आइसोलेशन निगरानी किये जाने के साथ-साथ मृत्यु आडिट के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि कोविड-19 के संक्रमण नियंत्रण कार्यों में अधिकारियों को पैनी नजर रखनी होगी। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद मुख्यालय कलेक्ट्रेट स्थित कन्ट्रोल रूम में संतोष श्रीवास्तव कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर 48 घण्टे के लिये कन्ट्रोल बन्द कर दिया गया है। इसी प्रकार जनता मेडिकल स्टोर पर एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर तत्काल जनता मेडिकल स्टोर बन्द करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने होम आइसोलेशन निगरानी नियमित रूप से की जाय और रिपोर्ट भी नियमित रूप से उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि जनपद में कोरोना संक्रमण बहुत तीव्रगति से बढ़ रहा है, जो चिन्ता का विषय है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला मुख्यालय तहसील/ब्लाक व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कोविड-19 संक्रमण को चेक किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन, मास्क का प्रयोग, सेनेटाइजेशन तथा साफ-सफाई पर नियमित रूप से लोगों को ध्यान दिये जाने हेतु जागरूक करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, चिकित्सा विभाग के नोडल अधिकारी, तहसीलदार सदर, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। ————————————————– जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *