चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान में सेंध काटकर की लाखों की चोरी
प्रतापगढ़।सांगीपुर थाना क्षेत्र के दीवानगंज बाजार में ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने सेंध काटकर नकदी व गहने लेकर चंपत हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर कला के रहने वाले छोटेलाल कौशल की दीवानगंज बाजार में आभूषण कला केंद्र के नाम से दुकान है,और दुकान से कुछ ही दूरी पर छोटेलाल का घर है।हर रोज की तरह बुधवार की शाम छोटेलाल दुकान बंद की और घर चले गए।गुरुवार सुबह छोटेलाल ने दुकान खोली तो कमरे के अंदर सामान बिखरे हुए पड़े थे और दुकान के पीछे की दीवार कटी हुई थी।
पीड़ित ने बताया कि दीवार को काटकर चोर अंदर घुसे और सौ ग्राम सोना,दो किलो से ज्यादा चांदी और 22 हजार रुपए नकद की चोरी कर ले गए।पीड़ित ने घटना की स्थानीय थाने में तहरीर दी है।घटना को लेकर व्यापारियों और क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।
थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।