विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु अब तक 15 प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किया गया नामांकन

विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु अब तक 15 प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किया गया नामांकन

पॉचवे कार्य दिवस में कुल 10 नामांकन पत्र किये गये क्रय।*

*राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा अब तक कुल 90 नामांकन पत्र किये गये क्रय।*
सुलतानपुर/ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को जनपद के सभी रिटर्निंग आफीसर/उप जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया गया, जो इस प्रकार हैं- 187-विधान सभा क्षेत्र इसौली से आज 01 नामांकन पत्र क्रय किया गया तथा कुल 03 नामांकन पत्र दाखिल किये गये, जिसमें बहुजन समाज पार्टी से यशभद्र सिंह मोनू द्वारा 02 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया तथा रमेश कुमार पुत्र राम सजीवन द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
188-सुलतानपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से आज कुल 05 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जिसमें 01 विकासशील इन्साफ पार्टी से विन्ध्या पुत्र दिलीप, बहुजन मुक्ति पार्टी से सिद्धार्थ भीम पुत्र राम अवध, भारतीय जनता पार्टी से शशि भद्र सिंह पुत्र जय भद्र सिंह तथा 02 निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये तथा 03 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये, जिसमें समाजवादी पार्टी से अनूप सण्डा पुत्र त्रिभुवन नाथ, बहुजन समाज पार्टी से डॉ0 देवी सहाय मिश्रा पुत्र स्व0 राम बहादुर मिश्र व निर्दलीय प्रत्याशी उमेश शुक्ला पुत्र एच0पी0 शुक्ला हैं। 189-विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सदर (जयसिंहपुर) से आज कुल 03 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जिसमें आम आदमी पार्टी से बृजेश कुमार पुत्र ईश्वरदत्त, निर्दलीय प्रत्याशी माता बदल वर्मा पुत्र भवानी प्रसाद वर्मा तथा बहुजन मुक्ति पार्टी से कंचनलता पत्नी गुलाब चन्द्र द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया तथा 04 नामांनक पत्र दाखिल किये गये, जिसमें राष्ट्रीय डेमोक्रिटिव फ्रन्ट से हरीलाल पुत्र जयश्री, आजाद समाज पार्टी कांशीराम से अनीश अहमद पुत्र अमीनुद्दीन, निर्दलीय प्रत्याशी राम प्रकाश पुत्र श्रीराम गौड़ व बहुजन समाज पार्टी से ओम प्रकाश पुत्र समरथ हैं।
190-लम्भुआ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से आज 01 नामांकन पत्र निर्दलीय प्रत्याशी फैज आलम पुत्र वसीम हाशमी द्वारा क्रय किया गया तथा 02 नामांकन पत्र इण्डियन नेशनल कांग्रेस से विनय विक्रम पुत्र जय बहादुर व मौलिक अधिकार पार्टी से अमृत लाल पुत्र राजेन्द्र द्वारा दाखिल किया गया। 191-विधान सभा क्षेत्र कादीपुर(अ0जा0) निर्वाचन क्षेत्र से आज एक भी नामांकन पत्र न तो क्रय किया गया न ही दाखिल किया गया।
इस प्रकार पॉचवे कार्य दिवस में कुल 10 नामांकन पत्र राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा क्रय किये गये। प्रथम दिन 30, दूसरे दिन 21 तथा तीसरे कार्य दिवस में 18 नामांकन पत्र, चौथे दिन 11 नामांकन पत्र तथा पॉचवे दिन 10 नामांकन पत्र क्रय किये गये। इस प्रकार अब तक कुल 90 नामांकन पत्र राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा खरीदा गया। विभिन्न राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा आज 12 नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इस प्रकार अब तक कुल 15 नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *