जुगाड़ करके बनाई गई जुगाड़ बाइक का ट्रैफिक पुलिस नहीं करती चालान
जुगाड़ करके बनाई बाइक रेहड़ी का ट्रैफिक पुलिस नहीं करती चालान
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर बनाकर कार्रवाई करने वाली ट्रैफिक पुलिस की नजरों से जुगाड़ करके बनाई गई बाइक बचती आ रही है।
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर बनाकर कार्रवाई करने वाली ट्रैफिक पुलिस की नजरों से जुगाड़ करके बनाई गई बाइक रेहड़ी बचती आ रही है ट्रैफिक पुलिस ब्लैक फिल्म लगाने वाले हेलमेट सीट बेल्ट ना लगाने वालों चालान करती हैं लेकिन जुगाड़ बाइक रेहड़ी वालों पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बिना लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन नंबर के यह जुगाड़ वाले वाहन सड़कों पर सरेआम चल रहे हैं।
नियमों के अनुसार जहां जुगाड़ बाइक गलत हैं, वहीं सुरक्षा के लिहाज से भी इन्हें चलाना जोखिम भरा है। शहर में ही 50 से अधिक जुगाड़ बाइक चल रही हैं, जिनके चालकों के पास लाइसेंस तक नहीं होते हैं। बाजार के अंदरूनी इलाकों में सामान ढोने के मकसद से तैयार हुई इनका चलान भी नही होता है सड़कों पर इन्हे हमेशा देखा जा सकता है। पूछने पर अधिकारियों ने कहा कि चालान बुक में इन व्हीकल के चालान काटने का कोई प्रावधान ही नहीं है। ऐसे में चालान भी कैसे काट सकते हैं। मोडिफिकेशन नियमों के विपरीत है जुगाड़ बाइक
परिवहन विभाग के अनुसार किसी भी मोटर व्हीकल में सामान्य से अधिक बदलाव करने पर यह कानूनी जुर्म है। व्हीकल के रंग व उनकी पहचान को पूरी तरह से बदलना नियमों के विपरीत है