विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में लगे मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न l

सुलतानपुर 20 फ़रवरी/विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में लगे समस्त मतदान कार्मिकों का पार्टीवार प्रशिक्षण केन्द्रीय विद्यालय अमहट सुलतानपुर में 16 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित किया गया l यह प्रशिक्षण दो पालियों व 25 कमरों में संचालित किया गया l प्रत्येक कक्ष में 10-10 पोलिंग पार्टी को प्रशिक्षित किया गया l प्रत्येक दिवस में विधान सभावार इसौली विधानसभा के प्रेक्षक *एस. सत्यनारायना,* सुलतानपुर विधानसभा के *कर्मवीर शर्मा*,सदर विधानसभा के *वाघमारे प्रसाद कृष्णा* लम्भुआ विधानसभा के *ब्राटाटी हरिश्चन्द्न*, कादीपुर विधानसभा के *वी. शर्वानन* द्वारा प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा प्रतिभागियों से मॉकपोल, सी0आर0सी0 की प्रक्रिया, ई. वी.एम. कनेक्शन आदि के सम्बन्ध में प्रश्न भी पूंछें गए, जिनका प्रतिभागियों द्वारा उत्तर भी दिया गया। प्रेक्षक द्वारा प्रशिक्षण व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया l *जिला अधिकारी रवीश गुप्ता* ने बताया कि मतदान कार्मिकों का कक्षवार व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है l इसी ग्रुप में जनपद स्तर पर प्रशिक्षण टीम द्वारा बनाये गए वीडियो और प्रपत्र शेयर किए गए हैं l इन वीडियो को यू. ट्यूब पर भी अपलोड किया गया है l इन वीडियो को देखकर भी मतदान कार्मिक अपनी समझ को बढ़ा सकते हैं l *मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स* ने बताया कि 23 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से 2 बजे तक पं. राम नरेश त्रिपाठी सभागार में मतदान कार्मिकों का ट्रेनिंग आन डिमांड आयोजित किया जा रहा है l आपने कहा कि सभी मतदान कार्मिक 26 फरवरी को समय से पार्टी रवानगी स्थल पर पहुँच जायेंगे और अपनी उपस्थिति दर्ज करने के पश्चात निर्वाचन सामग्री प्राप्त कर लेंगे l इस सामग्री का मिलान दी गयी सूची से अनिवार्य रूप से करेंगे l आपने प्रशिक्षण की व्यवस्था का निरीक्षण करते समय मतदान कार्मिकों से सवाल भी किया कि माकपोल कैसे करेंगे? मतदान समाप्ति पर क्या- क्या कार्य करेंगे? प्रतिभागियों ने भी पूछें गए सवालों का सही – सही जबाब दिया l अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) *बी. प्रसाद* ने बताया कि इस बार स्ट्रिपसील के स्थान पर ग्रीन पेपर सील AB सील का प्रयोग किया जाएगा l आपने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में एक – एक पिंक बूथ (सखी बूथ) बनाया जा रहा है l इन बूथों को आकर्षक ढंग से सजाया भी जायेगा l *जिला विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक राम उदरेज यादव* ने बताया कि इन पांच दिनों में *कुल 2271 पार्टियों , 209 सेक्टर व 22 जोनल मजिस्ट्रेट* को प्रशिक्षित किया गया l आपने मतदान कार्मिकों से कहा कि मॉकपोल कराने के बाद कण्ट्रोल यूनिट को क्लियर अवश्य किया जाए तथा वी. वी. पैट के ड्राप बाक्स में गिरी माकपाल की पर्ची को निकाल कर उसके पीछे मुहर लगाकर इसे काले लिफाफे में रखकर सील किया जाए, फिर इसे प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर पिंक पेपर सील से सील करें। आपने बताया कि मतदान प्रारंभ होने के डेढ़ घंटे पूर्व माकपोल प्रारंभ किया जाएगा l *ज़िला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी* ने बताया कि इस बार सभी मतदान प्रपत्रों को बुकलेट के रुप में दिया जा रहा है l सभी पीठासीन अधिकारियों को निर्देश पुस्तिका भी इस उद्देश्य से दी गई है कि वे मतदान के पूर्व इसका भली- भांति अध्ययन कर लें l *जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. संतोष गुप्ता* ने सभी लिफाफों व प्रपत्रों को तैयार करने की प्रक्रिया पर चर्चा की l *मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय* ने बताया कि मतदान के अंत में क्लोज बटन अनिवार्य रूप से दबायेंगे तथा पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट भाग – 3 को भरेंगे l आपने बताया कि बैलेट यूनिट को वी. वी. पैट से व वी. वी. पैट को कंट्रोल यूनिट से कनेक्ट करेंगे उन्होंने मतदान के दौरान आने वाली समस्याओं व उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की। *मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह* ने ई.वी.एम.व वी.वी. पैट को सील करने की प्रक्रिया को समझाया तथा चैलेंज वोट, टेन्डर वोट, कम्पेनियन , पीठासीन की डायरी, मतदान अभिकर्ता के फार्म, मतपत्र लेखा, मतदाता रजिस्टर आदि पर भी विस्तार से चर्चा की । प्रशिक्षण की पूरी तैयारी *डाॅ. जनार्दन राय* द्वारा की गयी।आपने बताया कि सभी मतदान कार्मिकों को इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु आयुष किट भी दी जा रही है lकोविड़ प्रोटोकॉल के तहत प्रत्येक बूथ पर कोविड़ हेल्प डेस्क भी बनाई जायेगी। पी पी ई किट को प्रयोग कैसे करेंगे ये भी बताया जा रहा है।इसका वीडियो भी बनाया गया है। पी.पी.टी. व वीडियो चलाने में इमरान,वकील अहमद, खालिद बसीर, अनुपम द्विवेदी मंदीप पाण्डेय मृत्युंजय सिंह आदि ने सराहनीय योगदान दिया l प्रशिक्षकों में शरद चतुर्वेदी ,रवीन्द्र सिंह रणबीर सिंह, हरिओम त्रिपाठी ,शशांक सिंह ,संतराम यादव ,जगन्नाथ ,दिलीप शर्मा आदि ने प्रतिभागियों को मशीन को कनेक्ट कराने का अभ्यास कराया।
*प्रशिक्षण स्थल पर कुल पाँच दिवस में 450 कार्मिकों को प्रिकाशन डोज (वैक्सीनेशन) लगाया गया।*
*पाँचवें दिन के प्रशिक्षण में दोनों मीटिंग में 1884 मतदान कार्मिकों के सापेक्ष 1853 कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। * 31 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।* जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *