सीसीटीवी की नजर से स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक जाएगी ईवीएम
सुल्तानपुर : पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्र व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता सुलतानपुर द्वारा स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूमों में रखी ईवीएम की सुरक्षा तथा मतगणना स्थल के चारों तरफ हो रही बैरीकेडिंग व लग रहे टीन सेड को देखा गया तैयारियों के सम्बध में सम्बंधित निर्देश दिये गये । मतगणना के दौरान सीसीटीवी की निगरानी में ईवीएम को स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक पहुंचाया जाएगा,निरीक्षण के दौरान सभी सुरक्षा प्वाइंटों को चेक किया और सुरक्षा की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुरक्षा में तैनात कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।