ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेन्स आवेदन हेतु अभिलेखों को स्पष्ट व पूर्ण रूप से करें अपलोड
सुलतानपुर 25 मार्च/सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) नन्द कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेन्स आवेदन के समय अभिलेखों को स्पष्ट व पूर्ण रूप से अपलोड करें। पूर्ण/स्पष्ट रूप से अभिप्रमाणित करना व सही जनपद का चयन किया जाना डी.एल. निर्गत करने के लिये अति आवश्यक है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) नन्द कुमार ने वाहनों की फिटनेस से संबंधित वाहन स्वामियों को सूचित किया है की वाहन को फिटनेस हेतु प्रस्तुत करने के पूर्व वाहनों की निम्नलिखित खामियों को दूर कराना अनिवार्य रूप से आवश्यक है-जैसे हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट जो वाहन पर लगा हो व वाहन पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहा हो, स्पीड गर्वनर ( गति नियंत्रक यन्त्र), प्रदूषण प्रमाण पत्र जो वाहन पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहा हो, मानक के अनुरूप रिफलेक्टर टेप मार्कर प्लेट, फार्स्ट एण्ड बॉक्स, अग्निशामक यन्त्र, सीट बेल्ट, सी०सी०टीवी, जी0पी0एस0 के साथ आपात कालीन दरवाजा व खिड़की इत्यादि बसों /समस्त स्कूलों में फिट कराकर ही वाहन को कार्यालय में तकनीकी निरीक्षण हेतु प्रस्तुत करें। उक्त के क्रम में समस्त परिवहन यान वाहन स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि फिटनेस हेतु वाहनों की उपरोक्त समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर ही वाहन को कार्यालय में प्रस्तुत करें अन्यथा वाहनों में कोई कमी पायी जाती है, तो वाहनों का फिटनेस किया जाना संभव नहीं
होगा।