मण्डलायुक्त ने मण्डल व जनपद के सभी जनपदवासियों को आज से प्रारम्भ हो रहे चैत्र नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं
अयोध्या। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने मण्डल व जनपद के सभी जनपदवासियों को आज से प्रारम्भ हो रहे चैत्र नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं दी है तथा सभी से नवरात्र के पावन पर्व को मिल जुलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है। पुलिस महानिरीक्षक के0पी0 सिंह ने अयोध्या जोन के समस्त लोगों को चैत्र नवरात्र की बधाई देते हुये सभी से सकुशलता के साथ मनाने की अपील की। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जनपदवासियों एवं आम जनमानस को आज से प्रारम्भ हो रहे नवरात्र की बधाई एवं शुभकामनाऐं दी है तथा सभी से अपील की है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की मर्यादा हम सबको अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों से जोड़ने में एक नई शक्ति प्रदान करेगी। इस पावन अवसर पर समस्त जनपदवासियों के प्रति हमारी अनन्त शुभकामनाएं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने प्रारम्भ हो रहे नवरात्र पर जनपदवासियों को बधाई देते हुये अपील की है कि सभी लोग शांति सुरक्षा के साथ नवरात्र पर्व को मनाये। नगर आयुक्त विशाल सिंह ने नवरात्र पर नगरवासियों एवं आम जनमानस को बधाई दी है तथा नगर में साफ सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने की अपील की है।