आगरा यूपी बोर्ड परीक्षा की चेकिंग के दौरान पकड़े 4 फर्जी मजिस्ट्रेट

खेरागढ़ ! उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा से बहुत बड़ी खबर सामने आई आगरा में सोमवार को श्री माता वैष्णो देवी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर जांच को आया फर्जी उड़नदस्ता यहां पर हाई स्कूल का विज्ञान विषय का पेपर चल रहा था फर्जी उड़नदस्ता में चार लोग थे केंद्र व्यवस्थापक को शक हुआ और उसने इसकी जानकारी डी आई एस ओ को दी जिसकी सूचना थाना इरादत नगर को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शक्ति से पूछा जिससे उनकी पोल खुल गई इरादत नगर पुलिस ने चारों फर्जी उड़नदस्ता को गिरफ्तार कर लिया केंद्र व्यवस्थापक घनश्याम दीक्षित ने बताया कि सुबह 9:30 बजे बोलेरो गाड़ी में चार लोग केंद्र पर आए गाड़ी पर भारत सरकार जिला मजिस्ट्रेट एनसीआरबी लिखा था इन चारों में 3 ने काले कोट पहन रखे थे और एक युवक ने सफेद शर्ट और काला पेंट पहन रखा था चारों ने नेम प्लेट भी लगा रखी थी परीक्षा केंद्र में घुसते ही उन्होंने स्ट्रांग रूम खोलने के लिए कहा इस बात पर केंद्र व्यवस्थापक ने उनसे निरीक्षण अधिकार प्रमाण पत्र पहचान पत्र मांगा वह कोई भी प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाए इस बात को लेकर केंद्र व्यवस्थापक ने डी आई एस ओ मनोज कुमार को अहम जानकारी दी उस वक्त डी आई एस ओ मनोज कुमार उसी क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे थे कुछ देर बाद ही डी आई एस ओ मनोज कुमार मौके पर पहुंच गए डी आई एस ओ ने नकली मजिस्ट्रेट से प्रमाण पत्र मांगा तो नकली मजिस्ट्रेट प्रमाण पत्र दिखाने में असमर्थ रहे इन चारों के पास से आधार कार्ड बरामद किया गया जिस नई बोलेरो गाड़ी से फर्जी उड़नदस्ता घूम रहा है जिसका रंग सफेद है उस पर नंबर प्लेट भी नहीं है नंबर प्लेट पर काले रंग से पेंट हो रहा था इस पर कल्याण महिंद्रा आगरा का स्टीकर लगा हुआ है यह देखकर परीक्षा केंद्र के स्टाफ में खलबली मच गई डी आई एस ओ मनोज कुमार ने बताया कि फर्जी उड़नदस्ता जिसमें 4 लोग है यह बोलेरो गाड़ी से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे इनको पुलिस को सौंप दिया है पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश बोर्ड को भेज दी गई है फर्जी उड़नदस्ता में पकड़े गए लोग रघुवीर सिंह तोमर पुत्र बहादुर सिंह निवासी ठेरई थाना शमशाबाद, अशोक कुमार पुत्र मोहन सिंह कुकावर थाना सैया, मुकेश पुत्र पूरन सिंह निवासी झोपड़ी नगला छारीय थाना सैयां,देवेन्द्र कुमार पुत्र बालकिशन कुशवाह 25/82 खुर्द थाना ताजगंज के रहने वाले है।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *