जनपद में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 1465 गरीब मरीजों को मिला चिकित्सा लाभ-सीएमओ
सुलतानपुर 10 अप्रैल/ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० डी०के० त्रिपाठी ने अवगत कराया कि रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला 45 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अयोजित किया गया, जिसमे गरीब जनता के हितों का ध्यान रखा गया है जहा 86 चिकित्साक 394 पैरामेडिक स्टॉफ ने सहयोग दिया। 1465 लाभार्थी ने पंजीकृत कराया इसमें 614 पुरुष 671 महिला और 180 बच्चों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया,16 गोल्डन कार्ड बनाए गए, 380 की कोविड स्क्रीनिंग की गई तथा 113 आरटीपीसीआर किया गया, यह मेला बहुत सफल रहा यो जनमानस को लाभ प्राप्त हुआ।