प्रेक्षक की मौजूदगी में मतगणना सकुशल हुई सम्पन्न
जिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर द्वारा विजयी प्रत्याशी को दिया गया प्रमाण पत्र।*
उत्तर प्रदेश विधान परिषद 11-सुलतानपुर स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 की मतगणना (दिन मंगलवार) को जिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर रवीश गुप्ता की देखरेख में सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन, नगर पालिका परिषद सुलातनपुर (पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार के पीछे) में निर्विंघ्न/सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।
उन्होने बताया कि मतगणना के लिये कुल 14 टेबल बनाये गये थे। प्रेक्षक अमित कुमार सिंह की मौजूदगी में प्रातः 08 बजे स्ट्रांग रूम खोला गया तथा मत पेटिकाएं मतगणना टेबल पर पहुँचायी गयी। 50-50 की गड्डी बनाकर अवैध मतों को छॉटा गया। उन्होंने बताया कि एमएलसी निर्वाचन हेतु कुल 04 प्रत्याशी तथा शिल्पा (सपा), शैलेन्द्र प्रताप सिंह (भाजपा), इन्द्र कुमार शुक्ल व देवी प्रसाद पाण्डेय (निर्दल) थे। उन्होंने बताया कि कुल 3846 वोट पड़े थे, जिसमें से वैध मतों की संख्या 3708 है तथा अवैध मतों की संख्या 138 है। कुल पड़े वैध मतों में से प्रथम अधिमान 2480 प्राप्त कर शैलेन्द्र प्रताप सिंह (भाजपा) विजयी घोषित किये गये। सपा प्रत्याशी शिल्पा को 1211 मत मिले, इन्द्र कुमार शुक्ला (निर्दल) को कुल 09 वोट मिले तथा देवी प्रसाद पाण्डेय (निर्दल) को कुल 08 वोट मिले। उन्होंने बताया कि मतगणना शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न हुई। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा सुरक्षा बलों की पर्याप्त मात्रा तैनाती की गयी गयी थी, ताकि कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रहे।
जिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर रवीश गुप्ता द्वारा विजयी प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह(भाजपा) को कलेक्ट्रेट कार्यालय सुलतानपुर में प्रमाण पत्र दिया गया।