सेवा काल की चुनौतियों से मिलता है अनुभव- एसडीएम

अवर अभियंता को भावभीनी विदाई
सुलतानपुर (एसएनबी)। सेवा काल के दौरान आने वाली चुनौतियोंं से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। अनुभव के बल पर हम इन चुनौतियों से लड़ते है। उक्त उद्गार उप जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश पाठक ने विनिमित क्षेत्र इंजीनियर एसोसिएशन की ओर से आयोजित सेवानिवृत्त अवर अभियंता दीन दयाल पाण्डेय के विदाई समारोह में व्यक्त किए। एक निजी होटल में आयोजित विदाई समारोह में उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा के दौरान कदम-कदम पर चुनौतियॉ आती है, जिससे हमें अनुभव मिलता है। यही अनुभव आगे चलकर हमें जीवन में भी आने वाले संकटों से उबरने का रास्ता दिखाता है। इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने कहा कि श्री पाण्डेय ने अपने सेवा काल के दौरान बहुत कुछ सिखाया है। उनकी कमी हम लोगों को अखरती रहेगी। श्री मिश्रा ने कहा कि इनका कार्यकाल अत्यंत ही सराहनीय रहा। इंजी. शरद कुमार श्रीवास्तव ‘मुकुल’ ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। विदाई समारोह का संचालन इंजी. अनिल द्विवेदी ने किया। इस मौके पर विनिमित क्षेत्र के लिपिक जेपी सिंह के अलावा इंजी. एसोसिएशन के अशोक मिश्रा, संजय सिंह, ओपी श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, बीएन श्रीवास्तव, मो. मुकीम, रेहान, इरफान, एसके यादव आदि मौजूद रहे।
चित्र परिचय 01- सेवा निवृत्त अभियंता को प्रतीक चिन्ह् देते एसडीएम एवं साथ में इंजीनियरों का समूह।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *