शाबाश सुलतानपुर पुलिस, खेत में लगी आग को बुझाने के लिए कूद पड़े सिपाही
गर्मियों में आग लगने की घटनाएं आम बात हैं। रोजाना गेहूं के खेत में आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। जनपद सुलतानपुर में आज दिनांक 17.04.2022 को गेहूं के एक खेत में लगी आग की घटना चर्चा में आ गई। वजह थी पुलिस की मानवीयता। थाना मोतिगरपुर पर नियुक्त आरक्षी अमित यादव व सुनील यादव खेत में कूद पड़े और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई। उन्हें देख ग्रामीणों में भी जोश आ गया। घटना मोतिगरपुर थाना क्षेत्र की है। यहां डिंगुरपुर बनके गांव में सड़क किनारे फूल चन्द्र पाण्डेय व वंशराज वर्मा का खेत है। दोपहर करीब तीन बजे अचानक खेत में आग लग गई। आग का शोर मचने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर आरक्षी अमित यादव व सुनील यादव पहुंच गए। उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद यूकेलिप्टिस के पेड़ की टहनियां तोड़कर खेत में कूद पड़े, उससे पीट-पीटकर आग बुझानी शुरू कर दी। फायर ब्रिगेड के आने तक सिपाहियों ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाकर किसान का बड़ा नुकसान होने से बचा लिया। जिसके लिए आमजनमानस द्वारा उनके द्वारा किए कार्य की सराहना की।