कोरोना टीकाकरण हेतु बीएड विद्यार्थियों ने जागरूकता अभियान निकाला
सुल्तानपुर। सिविल लाइंस स्थित राणा प्रताप पी जी कालेज बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अमहट स्थित कांशीराम कालोनी में परिवारो का सर्वे किया और स्वच्छता , शिक्षा के लिए जागरूक किया । यहां विद्यार्थियों ने घर -घर जाकर कोविड से बचाव के लिए और वैक्सीन लगवाने के जागरूक किया। वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगो मे तमाम भ्रांतियां थी, उनका समाधान किया गया। वहां तमाम बच्चें घूम रहे थे उनको स्कूल जाने को प्रेरित किया गया। बीएड विद्यार्थियों ने अभिभावकों से मिलकर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। अमहट स्थित कांशीराम कम्पोजिट विद्यालय में जाकर मिड डे मील खाने के पूर्व बच्चों को हाथ धोनें को प्रेरित किया। तत्पश्चात कक्षाओं में जाकर बीएड विद्यार्थियों ने वहां पढ़ रहे बच्चों को कोरोना से बचाव के तरीके बताये। बीएड विभाग के इस जागरूकता अभियान हेतु विद्यालय की प्रधानाध्यापिका और कांशीराम कालोनी वासियो ने सराहना की। यहाँ पर बीएड विभागाध्यक्ष डॉ भारती सिंह, डॉ कल्पना सिंह, शांतिलता कुमारी, डॉ सीमा सिंह, डॉ संतोष सिंह अंश, सुमित कुमार के साथ बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी उपस्थित रहे।