सराहनीय कार्य एसओजी अमेठी, थाना मुसाफिरखाना व थाना जगदीशपुर पुलिस

पुलिस मुठभेड़ में एक 25 हजार रु0 का 01 ईनामिया व 05 नफर अन्य बदमाश डकैती की योजना बनाते हुये गिरफ्तार, कब्जे से 03 अदद तमंचा 02 अदद खोखा व 03 अदद जिन्दा करातूस 315 बोर, 01 अदद तमंचा व 03 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद । शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 24.04.2022 को प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन के दौरान गौरीगंज तिराहा कस्बा मुसाफिरखाना पर मौजूद थे तभी सूचना प्राप्त हुई कि एक काली स्कार्पियो संख्या यूपी 32 बीजे 2364 से कुछ संदिग्ध व्यक्ति वारिसगंज हाइवे पुल की तरफ से मुसाफिरखाना की तरफ भाग रहे है जिनका पीछा प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी थाना जगदीशपुर मय टीम व स्वाट/सर्विलांस प्रभारी धीरेन्द्र कुमार वर्मा व उ0नि0 विवेक सिंह कर रहे है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मुसाफिरखाना द्वारा तत्काल गाडाबंदी करने हेतु कादूनाला के पास से पूराना हाइवे एनएच 56 के पास पहुच कर चेकिंग करने लगे कि सामने से एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेरकर रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया । आत्मरक्षार्थ प्रभारी निरीक्षक मुसाफिरखाना द्वारा अपनी सर्विस पिस्टल से एक फायर किया व स्वाट प्रभारी धीरेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा सरकारी पिस्टल से 02 राउण्ड फायर किया गया जिससे 02 बदमाशों के पैर पर गोली लगने से घायल हो गये व आत्मसमर्पण कर दिये । मुठभेड़ मे एसओजी प्रभारी धीरेन्द्र कुमार वर्मा के हाथ में गोली लगने से घायल हो गये । बदमाशों का नाम पता पूछने पर घायल बदमाश ने अपना नाम 1.महेश सिंह पुत्र वीरेंद्र बहादुर सिंह नि0 पिंडारा महाराज थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी व दूसरे घायल बदमाश ने अपना नाम 2.अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मेंद्र प्रताप सिंह निवासी नगरा पूरे बदली थाना छावनी जनपद बस्ती तथा अन्य गिरफ्तार बदमाशों ने अपनें नाम 3.जंग बहादुर सिंह पुत्र उदय भान सिंह नि0 हरिहरपुर थाना मुंशीगंज 4.प्रदीप कुमार मौर्या पुत्र भागीरथी नि0 पिंडारा महाराज थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी 5.अभय प्रताप सिंह उर्फ गोलू पुत्र राम सिंह हरिहरपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी 6.मो0 सोहराब पुत्र मोहम्मद वकील नि0 ग्राम पिंडारा थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी बताया । गिरफ्तार अभियुक्त महेश सिंह के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, अभियुक्त अनुज प्रताप सिंह के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, अभियुक्त अभय प्रताप उर्फ गोलू के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, अभियुक्त प्रदीप मौर्या के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा व 03 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त महेश सिंह थाना जगदीशपुर में मु0अ0स0 61/22 धारा 2/3 गिरोहबन्द निवारण अधि0 में वांछित व 25 हजार रुपए का ईनामिया अभियुक्त है । थाना मुसाफिरखाना द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि हम लोग हाइवे पर डकैती व लूट करते है पूर्व में भी महेश सिंह के साथ मिलकर हाइवे पर अलमारी से भरी गाडी की लूट कर चुके है । आज भी हम लोग डकैती डालने के उद्देश्य से वारिशगंज हाइवे पुल के पास खड़े हुये थे कि तभी पुलिस को देखकर हम लोग अपनी स्कार्पियों से भागने लगे और पुलिस ने हमारा पीछा कर पकड़ लिया गया ।

गिरफ्तारी स्थान- कादूनाला के पास समय- 21:55 बजे रात्रि दिनांक- 24.04.2022
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1. महेश सिंह पुत्र वीरेंद्र बहादुर सिंह नि0 पिंडारा महाराज थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी (25 हजार रुपये का ईनामिया)
2. अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मेंद्र प्रताप सिंह निवासी नगरा पूरे बदली थाना छावनी जनपद बस्ती
3. जंग बहादुर सिंह पुत्र उदय भान सिंह नि0 हरिहरपुर थाना मुंशीगंज
4. प्रदीप कुमार मौर्या पुत्र भागीरथी नि0 पिंडारा महाराज थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी
5. अभय प्रताप सिंह उर्फ गोलू पुत्र राम सिंह हरिहरपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी
6. मो0 सोहराब पुत्र मोहम्मद वकील नि0 ग्राम पिंडारा थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
1. मु0अ0स0 121/22 धारा 399,402,307 भादवि थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0स0 122/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
3. मु0अ0स0 123/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
4. मु0अ0सं0 124/22 धारा 392 भादवि थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
5. मु0अ0स0 125/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
6. स्पार्कियों संख्या यूपी 32 बीजे 2364 (207 एमवी एक्ट) ।
बरामदगी-
1. 03 अदद तमंचा 02 अदद खोखा व 03 अदद जिन्दा करातूस 315 बोर ।
2. 01 अदद तमंचा व 03 जिन्दा कारतूस 12 बोर ।
3. स्पार्कियों संख्या यूपी 32 बीजे 2364 (207 एमवी एक्ट) ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
एसओजी-
1.उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा एसओजी प्रभारी 2. हे0का0 मतलूब अहमद 3.हे0का0 पवनेश यादव 4.हे0का0 त्रिवेणी सिंह 5.का0 नरेन्द्र मिश्रा 6.का0 अंकित दीक्षित 7.का0 इमाम अहमद 8.का0चा0 शिवप्रकाश मौर्या
सर्विलांस सेल
1.उ0नि0 विवेक सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल 2.का0 अमित मिश्रा सर्विलांस सेल
थाना मुसाफिरखाना-
1.प्र0नि0 बृजेश सिंह 2.उ0नि0 इंगलेश तिवारी 3.उ0नि0 अभिनेश कुमार 4.का0 प्रशान्त अग्निहोत्री 5.शिवम सविता
थाना जगदीशपुर-
1. प्र0नि0 अरुण द्विवेदी 2.का0 कन्हैया यादव 3.का0 विजय यादव 4.का0 अवनीश मौर्या 5.का0 कमल दीक्षित
अपराधिक इतिहास
अनुज प्रताप सिंह-
1. मु0अ0सं0 464/21 धारा 379,411 भादवि थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0 17/22 धारा 41,411 भादवि व 60(3) आबकारी अधि0 थाना पटरंगा जनपद अयोध्या।
महेश प्रताप सिंह-
1. मु0अ0सं0 240/14 धारा 379,411 भादवि थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी।
2. मु0अ0सं0 599/14 धारा 379,411 भादवि थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी।
3. मु0अ0सं0 266/14 धारा 392,411 भादवि थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर।
4. मु0अ0सं0 315/14 धारा 394,506,411 भादवि थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर।
5. मु0अ0सं0 346/14 धारा 392,411 भादवि थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर।
6. मु0अ0सं0 10/15 धारा 392,411 भादवि थाना जामों जनपद अमेठी।
7. मु0अ0सं0 11/15 धारा 392,411 भादवि थाना जामों जनपद अमेठी।
8. मु0अ0सं0 214/21 धारा 395,504,506,412 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी।
9. मु0अ0सं0 219/21 धारा 307 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी।
10. मु0अ0सं0 217/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
11. मु0अ0सं0 61/22 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोह बंद निवारण अधि0 थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
अभय प्रताप सिंह
1. मु0अ0सं0 464/21 धारा 379,411 भादवि थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0 17/22 धारा 41,411 भादवि व 60(3) आबकारी अधि0 थाना पटरंगा जनपद अयोध्या।
प्रदीप कुमार
1. मु0अ0सं0 214/21 धारा 395,504,506,412 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी।
2. मु0अ0सं0 17/22 धारा 307 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *