डीएम व सीडीओ द्वारा वृहद गोवंश आश्रय स्थल सिरवारा, विकास खण्ड कूरेभार का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
किसानों द्वारा पालतू पशुओं को आवारा छोड़ने पर दर्ज हो एफ.आई.आर.- जिलाधिकारी।
सुलतानपुर 26 अप्रैल/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा मंगलवार को वृहद गोवंश आश्रय स्थल सिरवारा, विकास खण्ड कूरेभार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कुल 396 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें 196 नर एवं 200 मादा हैं।
निरीक्षण के दौरान पशुचकित्सिाधिकारी के उपस्थित न होने तथा गोवंश आश्रय स्थल में एक गोवंश के बीमार होने पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पशु चिकित्सा अधिकारी नियमित उपस्थित रहकर गोवंशों के स्वास्थ्य की देख-भाल करें तथा बीमार गोवंश के उपचार हेतु उचित प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण/सत्यापन किया जाय तथा आवश्यकतानुरूप गोवंशों की चिकित्सा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। किसानों द्वारा अपने पालतू पशुओं को आवारा छोड़ दिये जाने पर जिलाधिकारी ने बीडीओ कूरेभार दिव्या सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे किसानों को चिन्हित कर उनके के खिलाफ एफ.आई0.आर. दर्ज करायें। उन्होने गोवंश स्थल पर ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
जिलाधिकारी द्वारा गोवंशों के लिये पर्याप्त मात्रा में भूषा का भण्डारण कराये जाने के साथ-साथ हरा चारा, चूनी, चोकर एवं साफ-सफाई के निर्देश दिये गये।