जल निगम की कार्यशैली के खिलाफ डीएम को दिया ज्ञापन
सुल्तानपुर : समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से दरियापुर रोड से रामलीला गेट तक जल निगम द्वारा खोदे हुए रोड को जल्द से जल्द सही करने के लिए जिला अधिकारी रवीश गुप्ता को ज्ञापन दिया गया। जिला अधिकारी ने जल्द से जल्द रोड को मरम्मत करने का आश्वासन दिया। मांग की गई कि
नगर क्षेत्र के सभी मोहल्लों में जर्जर मार्गों का जल्द से जल्द मरम्मत कराया जाए।
इस अवसर पर सपा जिला उपाध्यक्ष अफजाल अंसारी, धर्मेंद्र (राजू) चौधरी, नगर अध्यक्ष सपा, सुमेर भारती , जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, जिला सचिव व्यापार सभा आगा हैदर, आदि साथी उपस्थित रहे।