अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर श्रम विभाग सुल्तानपुर द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
श्रम विभाग सुल्तानपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय ने श्रमिकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजना व विधिक अधिकारों के बारे में जाग जागरूक करते हुए विस्तार से बताया साथ ही साथ श्रम दिवस के महत्व के बारे में बताया कि हर वर्ष 1 मई को श्रम दिवस उन लोगों की याद में मनाया है जिन्होंने अपने खून-पसीने से देश और दुनिया के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. किसी भी देश,समाज, संस्था और उद्योग के विकास में मजदूरों, कामगारों और मेहनतकशों की अहम भूमिका होती है. मजदूरों और कामगारों की वजह से ही आद दुनियाभर के देशों में विकास हुआ है श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रकाश चंद व अनुराग त्रिपाठी ने श्रमिकों के हित में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण व बाल कल्याण समिति के प्रतिनिधि तथा कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज, मक्खन लाल, उमा मौर्या, अनुसेवक प्रभात, रजनीश, सैकड़ों की संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे