वाराणसी ज्ञान व्यापी मस्जिद सर्वे के दूसरे दिन का कार्य पूर्ण

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे-वीडियोग्राफी कार्य रविवार को दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी रहा। इस दौरान मस्जिद के गुबंद का सर्वे पूरा हुआ है। सुरंगनुमा 5वें तहखाने का भी सर्वे पूरा हुआ। ज्ञानवापी मस्जिद के गुंबदों का भी पहली बार सर्वे किया गया। इन गुंबदों को लेकर हिन्दू पक्षकारों का कहना है कि ये गुंबद हिंदू मंदिरों के ढांचे के ऊपर बनाया गया है। सूत्र के मुताबिक, ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में कल वाली जगह पर ही फिर से सर्वे हो रहा है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए फिर से वीडियोग्राफ़ी की जा रही है। 

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मस्जिद समिति की आपत्तियों के बीच पिछले सप्ताह सर्वेक्षण को रोक दिया गया था। समिति ने दावा किया था कि सर्वे के लिए अदालत द्वारा नियुक्त अधिवक्ता आयुक्त को परिसर के अंदर वीडियोग्राफी कराने का अधिकार नहीं था। वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने रविवार को कहा, “ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वेक्षण शुरू हो गया है।” 
वहीं, वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने भी बताया कि रविवार को लगातार दूसरे दिन ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे-वीडियोग्राफी कार्य हो रहा है। अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को सर्वे प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई थी और किसी को कोई आपत्ति नहीं थी। सर्वे के लिए जाते समय विशेष अधिवक्ता आयुक्त विशाल सिंह ने कहा, “मेरे साथ उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता राजेंद्र नाथ पांडेय भी सर्वे के दौरान मस्जिद परिसर में मौजूद रहेंगे। बाकी शनिवार वाली ही पूरी टीम रविवार को अंदर जा रही है।” सिंह के मुताबिक, पूरी कोशिश होगी कि आज सर्वे पूरा कर लिया जाए और 17 मई को अदालत में रिपोर्ट पेश की जाए।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *