प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना इन किसानों के खाते में नहीं भेजी जाएगी पीएम सम्मान निधि की 11वीं किस्त, कहीं आप भी लिस्ट में तो नहीं हैं शामिल
किसान योजना को लेकर कई ऐसे मामले भी सामने आए, जिनमें अपात्र लोगों ने भी इस योजना का लाभ उठा लिया है. इन सब स्थितियों से निपटने के लिए सरकार ने e-KYC की प्रकिया को पूरा करना अनिवार्य कर दिया है
31 मई तक तक करा लें e-KYC
किसी भी दिन आ सकती है 11वीं किस्त भारत में खेती-किसानी को लेकर पिछले कुछ सालों में जागरूकता बढ़ी है. सरकार भी किसानों की मदद के लिए आगे आई है. इसको लेकर कई तरह की योजनाएं भी पिछले कुछ सालों में लॉन्च की गई है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भी कुछ इसी तरह की योजना है. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजी जाती है.
सरकार किसानों के खाते में अब तक 10 किस्तें भेजी जा चुकी है. उम्मीद जताई जा रही थी कि 11वीं किस्त भी किसानों के खाते में मई तक आ जाएगी. हालांकि, नियमों में बदलाव और लाखों किसानों द्वारा e-KYC की प्रकिया पूरा नहीं होने की वजह अभी तक किसानों के खाते में 11वीं किस्त नहीं भेजी जा सकी है. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक ये किस्त अब किसी भी तारीख को किसानों के बैंक अकाउंट में भेजी जा सकती है.
31 मई तक e-KYC अनिवार्य
पीएम किसान योजना को लेकर कई ऐसे मामले भी सामने आए, जिनमें अपात्र लोगों ने भी इस योजना का लाभ उठा लिया है. कई ऐसे लोग हैं जो इस राशि को हासिल करने के लिए फर्जी किसान तक बन गए. इन सब स्थितियों से निपटने के लिए सरकार ने e-KYC की प्रकिया को पूरा करना अनिवार्य कर दिया है. 31 मई तक जिन किसानों की e-KYC की प्रकिया पूरी नहीं की वह 11वीं किस्त से वंचित रह जाएंगे.