स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने खाता धारक तुरंत करें यह मैसेज डिलीट,नहीं तो भुगतना पड़ेगा बड़ा नुकसान, जानिए सब कुछ
देश का सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने खाताधारकों को नई-नई सुविधाएं देता रहता है। एसबीआई आए दिन नए-नए ऑफर व ऐलान करता रहता है, जो समय-समय पर अपने ग्राहकों को सावधान भी करता रहता है। डिजिटल जमाने में साइबर ठगों की आपके अकाउंट पर नजर रहती है, जो झूठ बोलकर या फर्जी मैसेज देकर आपके जानकारी मांग लेते हैं। इसका नतीजा होता है कि आपके अकाउंट से सारी रकम उड़ जाती है। अब साइबर ठगों पर नकेल कसने के लिए एसबीआई ने अपने खाताधारकों से फर्जी मैसेजेस से सावधान रहने की अपील की है। सरकारी एजेंसी पीआईबी ने दिशा-निर्देश जारी किया है।
प्रेस सूचना ब्यूरो या पीआईबी सरकारी नीतियों, कार्यक्रमों, पहलों और उपलब्धियों पर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सूचना प्रसारित करने के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी है। एजेंसी ने एसबीआई यूजर्स से उन एसएमएस और कॉल्स का जवाब नहीं देने को कहा है जिनमें दावा किया गया है कि उनका बैंक अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। यह एसबीआई ग्राहकों से उन मैसेज में किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करने के लिए भी कहता है जो दावा करते हैं कि उनका बैंक खाता ब्लॉक कर दिया गया है।
एसबीआई ने ट्वीट कर दी जानकारी
एसबीआई के मुताबिक, अपने पर्सनल या बैंकिंग डिटेल्स शेयर करने के लिए कहने वाले ईमेल/एसएमएस का जवाब न दें। आपको ऐसा कोई मैसेज मिलता है, तो तुरंत report.phishing@sbi.co.in पर रिपोर्ट करें।पीआईबी का ट्वीट एक ऐसे ही फर्जी एसएमएस की तस्वीर शेयर करता है जो सर्कुलेशन में है। फर्जी एसएमएस में यह लिखा होता है: “Dear A/c holder SBI BANK documents has expired A/c will be Blocked Now Click https://sbikvs.ll Update by Net Banking”. “प्रिय खाता धारक एसबीआई बैंक डॉक्यूमेंट्स एक्सपायर हो गए हैं अकाउंट अब ब्लॉक हो जाएगा, नेट बैंकिंग से अपने डॉक्यूमेंट अपडेट करने के लिए https://sbikvs.ll यहां क्लिक करें”
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह के फर्जी एसएमएस आ रहे हैं। इस साल मार्च में, कई एसबीआई यूजर्स ने एक एसएमएस प्राप्त करने की सूचना दी जिसमें दावा किया गया था कि आरबीआई के केवाईसी मानदंडों का पालन न करने के कारण उनका एसबीआई सस्पेंड हो गया है।