मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लंभुआ में की समीक्षा बैठक

सुलतानपुर 01 जून /मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लम्भुआ में आपरेशन एलिमिनेट HRP के अंतर्गत समस्त ए0एन0एम0 की समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा के दौरान CHC हेतु नामित नोडल ACMO Dr AN Rai, अधीक्षक डॉ0 राम करन वर्मा, DPM संतोष, NHM से RCH इंचार्ज सुजीत तथा अन्य CHC कर्मी मौजूद थे।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में समीक्षा में पाया कि जनपद पर ANM द्वारा रिपोर्ट किया जा रहा data त्रुटिपूर्ण है तथा जनसंख्या के आधार पर जितनी गर्भवती महिला की प्रथम ANC जाँच एवं HRP आनी चाहिए, उसमे काफी कमी है। उन्होंने ANM के पंजिकाओं, जैसे PW ANC पंजिका, HRP पंजिका का अवलोकन किया गया, जो अद्यावधिक नही पाया गया। सुश्री कुसुम, सुश्री कंचन, सुश्री आंचल एवं सुश्री विमला, ए0एन0एम0 की ए0एन0सी0 एवं एच0आर0पी0 के प्रगति की समीक्षा की गयी, जिसमें लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति अत्यन्त असंतोषजनक उन्होंने पायी , जिसके लिये इनका वेतन बाधित किये जाने के निर्देश दिये गये। सुश्री बबिता यादव, ए0एन0एम0 की गर्भवती व एच0आर0पी0 का डेटा सही पाया गया तथा इनके द्वारा गर्भवती चिन्हीकरण एवं HRP पहचान सही अवगत कराया गया, जिसके लिये उनकी प्रशंसा की गयी।
इसी प्रकार उन्होंने सुश्री दीपशिखा, ए0एन0एम0 की एच0आर0पी0 पहचान इंडिकेटर के लिये प्रशंसा की गयी। सभी ए0एन0एम0 को निर्देशित किया गया कि Early Registration (पंजीकरण) एवं प्रथम ए0एन0सी0 (गर्भ धारण के उपरांत प्रथम जाँच) पर विशेष ध्यान दे ताकि कोई भी गर्भवती महिला छूट न जाये। साथ ही HRP – उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं को प्रेरित कर PMSMA पर चिकित्सीय परामर्श अवश्य दिलवाए।
उन्होंने निर्धारित रोस्टर के अनुसार डाटा इंट्री ऑपरेटर से समन्वय कर अपने आर0सी0एच0 पंजिका का डाटा फीड कराये तथा डाटा इंट्री ऑपरेटर से पंजिका पर हस्ताक्षर करायें। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि सभी ए0एन0एम0 अपनी आशाओं की बैठक कर सूचित करें कि सभी गर्भवती महिलाओं को ट्रैक कर उन्हे सभी सेवायें प्रदान की जानी जिसमे कोई लापरवाही न हो। आपरेशन eliminate HRP में अपना अभूतपूर्व योगदान दे ।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *