अक्षय कुमार अपनी फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए लखनऊ पहुंचे एक्टर अक्षय कुमार: CM योगी के साथ देखा ‘पृथ्वीराज’ केशव बोले- ‘पहले मुगलों पर फ़िल्म बनती थी

 साल भर में चार-पांच फिल्मों की शूटिंग करने वाले, अपनी फिट बॉडी से लोगों को इंस्पायर करने वाले और सुबह 4 बजे उठकर सेट पर पहुंचने को लेकर मशहूर, अभिनेता अक्षय कुमार (Actor Akshay Kumar) अपनी अगली फ़िल्म के साथ तैयार हैं। फ़िल्म का नाम है ‘पृथ्वीराज’। जो कि शुक्रवार यानी 3 जून को रिलीज़ होने के लिए तैयार है। लेकिन, इससे पहले फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए ‘हॉउसफुल’ फेम एक्टर लखनपुरी यानी लखनऊ पहुंच गए हैं। जहां वो सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पूरी कैबिनेट संग बैठकर फ़िल्म देखेंगे। जिसको लेकर वो काफी उत्साहित हैं। जब वह अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे, तो उन्होंने फैन्स संग जमकर फ़ोटो खिंचवाई और लोगों से फ़िल्म देखने का आग्रह किया।

मंत्रियों व अधिकारियों संग CM योगी देखेंगे फ़िल्म

गौरतलब है कि ‘पैडमैन’ फेम एक्टर अक्षय कुमार अपनी फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए लखनऊ पहुंचे हैं। जहां लोकभवन सभागार में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी कैबिनेट व ऑफिस के अधिकारियों संग ‘पृथ्वीराज’ फिल्म देखेंगे। बता दें कि यह फ़िल्म कल यानी 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिसमें अक्षय कुमार और ‘मिस वर्ल्ड-2017’ रह चुकीं मानुसी छिल्लर मुख्य किरदार में हैं। इस फ़िल्म से मानुसी अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रही हैं।

‘पहले मुगलों पर फ़िल्म बनती थी’

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने फ़िल्म के बारे में बयान देते हुए कहा कि आज हम लोग ‘पृथ्वीराज’ फिल्म देखेंगे।महापुरुषों के बारे में जानना चाहिए। पहले मुगलों पर फिल्म बनती थी। आज ऐसे महापुरुषों पर तमाम फिल्मे बन रहीं। पिछली सरकारों में सच छुपाने की कोशिश हुई। बीते हुए कल से आज को जानना आवश्यक है। अक्षय और तमाम कलाकारों ने शानदार काम किया। टैक्स फ्री करने का फैसला सरकार लेगी।

300 करोड़ है फ़िल्म का बजट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- 12वीं शताब्दी में अजमेर के राजा रहे, पृथ्वीराज चौहान को आज के समय में दिखाने के लिए जमकर मेहनत की गई है। पानी की तरह पैसा भी बहाया गया है। उस वक़्त के दृश्य को दिखाने के लिये अजमेर व दिल्ली के सेट बनाए गए। जिससे पूरी फ़िल्म को बनाने में तक़रीबन 300 करोड़ रुपये का खर्चा आया। वहीं, जानकारी के अनुसार- फ़िल्म ‘पृथ्वीराज’ के लिए अक्षय कुमार ने 60 करोड़ रुपये बतौर फीस ली है।

चंदबरदाई की लिखी किताब पर आधारित है फ़िल्म

अजमेर के राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘पृथ्वीराज रासो’ को उनके बाल सखा चंदबरदाई ने लिखा था। जो कि गद्य व पद्य दोनों में है। इसी किताब पर यह पूरी फ़िल्म आधारित है। जिसे डॉ. चन्द्र प्रकाश द्विवेदी ने निर्देशित किया है। फ़िल्म में अभिनेता संजय दत्त और सोनू सूद ने भी अभिनय किया है। इसके अलावा, अभिनेत्री साक्षी तंवर और मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा भी फ़िल्म में मौजूद हैं।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *