कानपुर के दंगाई भूले मुख्यमंत्री योगी की ‘मई-जून में ठंडक ला दूंगा’ की चेतावनी तो पुलिस ने ऐसे दिलाई याद, देखिए
कानपुर। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में कहा जाता है कि वो वादा जल्द नहीं करते और वादा कर दिया, तो उसे पूरा करने में कोई कसर भी नहीं छोड़ते। यूपी में इस साल की शुरुआत में जब विधानसभा चुनाव हो रहे थे, तो सीएम योगी ने कैराना और मुजफ्फरनगर इलाकों में सपा उम्मीदवारों के भड़काऊ बयानों पर कहा था, ‘मैं मई और जून में भी शिमला सी ठंड ला देता हूं।’ ये बात शुक्रवार को योगी ने अपनी पुलिस के जरिए कानपुर में हकीकत बनाकर दिखा दी। यहां जुमे की नमाज के बाद भीड़ ने पैगंबर के अपमान को मुद्दा बनाकर दंगा करने की कोशिश की, लेकिन योगी की पुलिस ने उनकी सारी गर्मी उतार दी और इलाके का तापमान यानी हालात सामान्य कर दिया।
योगी की पुलिस ने किस तरह की कार्रवाई कानपुर में की है, ये आपको कुछ तस्वीरों से पता चल जाएगा। ये तस्वीरें गवाह हैं कि अगर सरकार सख्त हो, तो दंगा या हिंसा करने वालों को कोई मौका नहीं मिलता है। जबकि, कांग्रेस शासित राजस्थान में बीते दिनों तमाम जगह हिंसा भड़की, तो वहां की पुलिस के लिए हालात संभालना मुश्किल हो गया। तो अब आप देखिए 5 तस्वीरों में कि बीजेपी शासित यूपी में दंगाइयों को कैसे पुलिस ने काबू किया।
इन तस्वीरों को तो आपने देख लिया। अब आप सीएम योगी का चुनाव के वक्त किया गया वादा एक बार और जरूर सुनिए। जिसमें वो दंगाइयों और हिंसा करने वालों को शिमला की ठंडक की याद दिला रहे थे। इसी वादे को योगी ने अपनी पुलिस के जरिए शुक्रवार को कानपुर में जमीनी हकीकत बनाकर दिखाया है।
…मैं मई और जून की गर्मी में भी ‘शिमला’ बना देता हूं… pic.twitter.com/NoHJIxBLG9
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 30, 2022
तो ये पहचान है यूपी के सीएम योगी की कि अगर वादा किया है, तो उसे पूरा करना है और अपने सूबे में हर हाल में लोगों को शांति का माहौल देना है। इसके लिए कानून का पालन न करने वालों को योगी की पुलिस उनके पहले कार्यकाल यानी 2017 से ही सबक सिखा रही है। कानपुर का ये सबक भी तमाम गुंडों-बदमाशों के दिल में डर जरूर पैदा करेगा।