मोटर वाहनों को दिये जाने वाले अति आकर्षक/आकर्षक/महत्वपूर्ण पंजीयन नम्बर के ऑनलाइन यू0पी0 44 BB सीरीज से वी0आई0पी0 नम्बरों की ई-ऑक्सन सेवा प्रारम्भ-एआरटीओ।

सुलतानपुर 21 अगस्त/सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) माला बाजपेयी ने बताया कि परिवहन आयुक्त कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रदेश के परिवहन कार्यालय में मोटर वाहनों को दिये जाने वाले अधिसूचित अति आकर्षक/आकर्षक/महत्वपूर्ण पंजीयन नम्बर के ऑनलाइन आरक्षण की व्यवस्था इस कार्यालय में पूर्व से लागू है। वर्तमान में प्रचलित/चालू पंजीयन सीरीज यू0पी0 44 BA (गैर परिवहनयान वाहन) आज पूर्ण हो गयी है तथा नई पंजीयन सीरीज यू0पी0 44 BB (गैर परिवहनयान वाहन) प्रारम्भ की जानी है। इस यू0पी0 44 BB सीरीज से............................वी0आई0पी0 नम्बरों की ई-ऑक्सन सेवा प्रारम्भ होगी। 

उन्होंने बताया कि उक्त दृष्टिगत मुख्यालय के निर्देशानुसार इस कार्यालय के डी0बी0ए0 विकास सिंह को एतद्द्वारा आदेशित किया गया है कि पूर्ण हुई पंजीयन सीरीज यू0पी0 44 BA (गैर परिवहनयान वाहन) के अवशेष रह गये अधिसूचित आकर्षक पंजीयकों को विभागीय पोर्टल पर लॉक करने तथा नई पंजीयन सीरीज यू0पी0 44 BB (गैर परिवहनयान वाहन) सीरीज के आकर्षक पंजीयकों को विभागीय पोर्टल https://vahan.parivan.gov.in/fancy प्रदर्शित किये जाने की अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *