बकायदारों की खैर नहीं होगी कुर्की की कार्रवाई उप जिलाधिकारी बल्दीराय
सुल्तानपुर बल्दीराय राजस्व वसूली पर तहसील महकमा बड़ें बकायदारों पर सख्ती बरती। उपजिलाधिकारी बल्दीराय वंदना पांडेय ने तहसील सभागार में अमीनों की बैठक कर बैंक से लोन लेने वाले बड़े बकायेदारों से सख्ती से निपटेने की हिदायत दी बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर ली गई है. जल्द ही उन्हें नोटिस भेजा गया है बकायेदारों की लंबी फेहरिस्त है. इस सूची में कई बकायेदार ऐसे हैं जिन्होंने वर्षों पहले लोन लिया लेकिन अभी तक चुकाया नहीं है. कुछ बकायेदारों के खिलाफ बैंकों की तरफ से कुर्की का भी आदेश जारी किया गया है.
सूची जारी तहसील मुख्यालय पर बकायदारों की लिस्ट चस्प,जल्द कार्रवाई शुरू होगी
एसडीएम वंदना पांडेय ने कहा कि बकायेदारों की सूची तहसील मुख्यालय पर चस्पा कर दी गई है क्षेत्रिये अमीनों को निर्देशित कर दिया है जल्द ही कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. विभिन्न बैंकों के बकायेदारों एंव जिला न्यायालय के बकायदारों की सम्पति हड़पने की कार्यवाही की जायेगी है.