सुल्तानपुर बल्दीराय पुलिस का बरासिन गांव में चला छापामारी अभियान
20 लीटर अवैध शराब बरामद
लगभग 45 कुंतल लहन व अवैध शराब की भट्टीया पुलिस ने कराया नष्ट
सुल्तानपुर पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाए जाने के उद्देश्य चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में बल्दीराय पुलिस व बल्दीराय क्षेत्राधिकारी राजाराम चौधरी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के बरासिन गांव में नदी के किनारे अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी की जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा अवैध शराब बनाने वाले पुलिस को आता देख फरार हो गए ब्रासीन गांव अवैध शराब बनाने में थाना क्षेत्र का चर्चित गांव है आए दिन यहां उपजिलाधिकारी पुलिस के शीर्ष अधिकारियों द्वारा छापेमारी की जाती रही है लेकिन अवैध शराब बनाने का यहां गोरखधंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजाराम चौधरी के नेतृत्व में बल्दीराय इंचार्ज अमरेंद्र बहादुर सिंह, वल्लीपुर पुलिस चौकी इंचार्ज राजकुमार ओझा, पारा चौकी इंचार्ज प्रमोद यादव, देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र, अपने हमराहियो के साथ बरासिन गांव पहुंचकर अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी की पुलिस के पहुंचते ही अवैध शराब बनाने वाले गांव छोड़कर फरार हो गए पुलिस ने मौके पर कई भट्टियों को नष्ट कराया गोमती नदी के तट पर बसा यह गांव अवैध शराब बनाने में चर्चित रहता है मौके पर बल्दीराय पुलिस ने 20 लीटर अवैध शराब बरामद किया तथा अवैध शराब बनाने में प्रयोग किए जाने वाले लगभग 45 कुंतल लहन को भी नष्ट कराया थाना इंचार्ज अमरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा की अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी बरासिन गांव में अवैध शराब बनाने वालों को चिन्हित किया गया है गिरफ्तारी करने के पश्चात सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी और आगे भी छापेमारी का सिलसिला चलता रहेगा।