हिस्ट्रीशीटर के घर सत्यापन करने गई सीओ की टीम पर हमला
जेठवारा थाना क्षेत्र के पतुलकी गांव में शनिवार को एटीएम कार्ड के क्लोन तैयार कर फ्राड करने वाले हिस्ट्रीशीटर राजेश उर्फ मुन्ना यादव के घर ट्रेनी सीओ विनय प्रभाकर साहनी के नेतृत्व में पुलिस टीम सत्यापन करने पहुंची।
जेठवारा थाना क्षेत्र के पतुलकी गांव में शनिवार को हिस्ट्रीशीटर राजेश उर्फ मुन्ना यादव के घर सत्यापन करने के लिए ट्रेनी सीओ के नेतृत्व में गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। घर के भीतर मिले हिस्ट्रीशीटर को पकड़कर बाहर आ रहे दरोगा से उसका फौजी पिता भिड़ गया। दरोगा के हाथ में दांत से काटने के बाद हिस्ट्रीशीटर बेटे को भगा दिया। महिलाएं व दूसरे लोग पुलिसकर्मियों पर ईंट-पत्थर चलाने लगे। पुलिस आरोपी पिता-भाई समेत अन्य लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जेठवारा थाना क्षेत्र के पतुलकी गांव में शनिवार को एटीएम कार्ड के क्लोन तैयार कर फ्राड करने वाले हिस्ट्रीशीटर राजेश उर्फ मुन्ना यादव के घर ट्रेनी सीओ विनय प्रभाकर साहनी के नेतृत्व में पुलिस टीम सत्यापन करने पहुंची। सीओ विनय सुरक्षाकर्मियों के साथ घर के बाहर ही रुक गए। जबकि दरोगा मुसाफिर यादव, शेषनाथ यादव, सिपाही दिनेश कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी सत्यापन करने घर के भीतर पहुंचे।