ई-रिक्शा में यात्रियों की सुरक्षा की गाइडलाइन का नही हो रहा पालन
ई-रिक्शा में दाएं तरफ लोहे का एंगल लगेगा। बाएं ओर से ही सवारियां बैठेंगी और उतारेंगी। इस तरह की गाइडलाइन यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य जनपदों में जारी है लेकिन सुल्तानपुर मे इसका प्रभाव शून्य है यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर और हादसे को रोकने के लिए अन्य जनपदों में इस गाइडलाइन का कठोरता पालन कराया जा रहा लेकिन जनपद सुल्तानपुर मे इसका असर देखने को नही मिल रहा है जिससे बेलगाम ई-रिक्शा चालक दोनो तरफ से सवारी को बैठते और उतरते है जिससे सड़क दुर्घटना की अशंका बनी रहती है नए पुलिस अधीक्षक के आने से एक उम्मीद जागी हैं कि इस गाइडलाइन पालन कराया जा सकता है